December 23, 2025

मामा की शादी में देखी नाबालिग मौसेरी बहन तो भगा ले गया मौसेरा भाई…

0
(Father accused of rape Minor Daughter Pressuring) (Haldwani-A Married Soldier Raped A Minor Girl)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 मार्च 2024 (Cousin brother took Minor Cousin Sister)। उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मौसी की नाबालिग बेटी का उसके मौसेरे भाई ने ही अपहरण कर लिया। उसने बहन पर शादी करने के लिये दबाव डाला और आरोपों के अनुसार नाबालिग बहन से दुष्कर्म भी किया। इस मामले में अब न्यायालय ने युवक को दोषी ठहराते हुये तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Dehradun gang-rape, Yuvti ka Apharan, Cousin brother took Minor Cousin Sister,शासकीय अधिवक्ता अल्पना थापा ने इस मामले में अभियोजन की ओर से विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अर्चना सागर की अदालत को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति ने नौ जनवरी 2021 को कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। कुछ दिन बाद पुलिस ने उसे यूपी के नोएडा से एक युवक के कब्जे से बरामद किया। (Cousin brother took Minor Cousin Sister)

लड़की ने दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया था (Cousin brother took Minor Cousin Sister)

लड़की ने बताया कि युवक उसकी मौसी का बेटा है और उससे वह मामा की शादी में मिला था। युवक उसे अपने साथ हरियाणा ले गया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की ने युवक पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया था। अलबत्ता न्यायालय में यह बात साबित नहीं हुई। अभियोजन की ओर से कुल पांच गवाह पेश किए गए। न्यायालय ने युवक को नाबालिग के अपहरण का दोषी पाते हुए 3 वर्ष की कैद की सजा सुनाई। (Cousin brother took Minor Cousin Sister)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Cousin brother took Minor Cousin Sister)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :