उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी के नाम पर लोगों से मांगे जा रहे रुपये व दी जा रही धमकी

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 21 फरवरी 2024 (Cyber Fraud with an IAS officer of Uttarakhand)। उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी के नाम से रुपये मांगने व धमकी देने व ब्लैकमेल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आइएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार ने देहरादून के एसएसपी को पत्र लिखकर तत्काल मामले की जांच कर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है।

आइएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार ने एसएसपी देहरादून को लिखा पत्र(Cyber Fraud with an IAS officer of Uttarakhand)

Cyber Fraud with an IAS officer of Uttarakhand शासन ने एनएच-74 घोटाला मामले में निलंबित आइएएस चंद्रेश यादव को सशर्त किया  बहाल - suspended Ias officer chandresh yadav resumed NH SCAMएसएसपी देहरादून अजय सिंह को लिखे पत्र में आइएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार ने बताया कि कुछ समय से उनकी फेसबुक आइडी हैक कर उनकी संपर्क सूची में शामिल मित्रों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबरों पर वाट्सएप काल व मैसेज भेजे जा रहे हैं। उनके कुछ परिचितों ने इस संबंध में उन्हें जानकारी दी है। बताया कि साइबर ठग की ओर से उनके नाम से लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अज्ञात साइबर ठगों का पता कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक सहित कई आइपीएस व आइएएस अधिकारियों के फेसबुक पेज हैक कर साइबर ठगी करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। (Cyber Fraud with an IAS officer of Uttarakhand)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Cyber Fraud with an IAS officer of Uttarakhand)

Leave a Reply