December 22, 2025

डीएम कार्यालय में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, युवती को दिलाया फर्जी नियुक्ति पत्र

0

Fake Appointment Letter for Job in DM office

(Case Against 4 Policemen including Sub-Inspector) (Son of BJP Leader Accused of Assaulting SC Youth (Case Filed for Violating Secrecy of Ballot Paper) Nainital-Case Filled Against BJP-Congress Leader)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 17 फरवरी 2024 (Fake Appointment Letter for Job in DM office)। देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में एक युवती को डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिये फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने डीएम सोनिका सिंह के आदेश पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध थाना नगर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

आरोपित ने खुद को सचिवालय में संपत्ति विभाग का अधिकारी बताया था (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

Phone Cyber fraud online mobile dhamki, Fake Appointment Letter for Job in DM office,प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी जगदीश सिंह नाम के व्यक्ति ने एडीएम प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी शिवानी ने बीबीए किया हुआ है और वर्तमान में बेरोजगार है। पीड़ित के पड़ोसी के घर अवनीत भट्ट नाम के व्यक्ति का आना जाना था। अवनीत भट्ट ने खुद को सचिवालय में संपत्ति विभाग में राज्य संपत्ति वर्ग-2 का अधिकारी बताया और अपना पहचान पत्र भी दिखाया था।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के विद्यालयों में गीता के श्लोक पाठ अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा में भी किया गया शामिल

अवनीत भट्ट ने जगदीश सिंह को बताया कि जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय में कुछ डाटा ऑपरेटर के पद खाली हैं और वह शिवानी को वहां नौकरी दिलवा सकता है। इस पर जगदीश सिंह राजी हो गया। उसके बाद अवनीत भट्ट ने कुछ दस्तावेज तैयार करवाने के ऐवज में सरकारी फीस बताकर 20 हजार रुपए मांगे। (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

देने के एक हफ्ते के बाद अवनीत ने शिवानी को एक नियुक्त पत्र दिया जो कि कार्यालय जिलाधिकारी द्वारा जारी किया हुआ था। जगदीश सिंह और शिवानी जब नियुक्ति पत्र को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय द्वारा बताया गया कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है। (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

इसके बाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को नौकरी दिलाने के लिए अवनीत भट्ट नाम के व्यक्ति ने डीएम के फर्जी हस्ताक्षर वाला नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी की है। पिता की तहरीर के आधार पर आरोपित अवनीत भट्ट के खिलाफ थाना नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अवनीत के सचिवालय में तैनात अधिकारी वाले मामले की भी जांच की जा रही है। (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :