December 22, 2025

सोशल मीडिया से दोस्ती कर 2 बच्चों के पिता ने युवती से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

(Dehradun Rape Shocker-Girl in ICU-City in Rage
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 26 फरवरी 2025 (Father of 2 Children Rape Woman After Friendship)। महिलाओं के लिए किसी के बहकावे में आना बड़ी समस्या बन जाता है। निरंतर ऐसी घटनाएं होती हैं। महिलायें ऐसी घटनाओं से सबक नहीं लेतीं, और शतीरों के चंगुल में फँसकर अपनी इज्जत गंवा बैठती हैं। ऐसी ही एक घटना में हरिद्वार निवासी शादीशुदा और दो बच्चों के पिता ने एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और उसे बहलाकर रानीपोखरी स्थित एक रिसॉर्ट में ले गया, और वहाँ उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके से ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 

जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया (Father of 2 Children Rape Woman After Friendship)

(Father of 2 Children Rape Woman After Friendship)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी आरोपित से दोस्ती थी और वह उसे हरिद्वार से घुमाने के बहाने रानीपोखरी स्थित रिसॉर्ट लेकर आया था। होटल के कमरे में आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर थाना रानीपोखरी में पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :  चैत्र की जगह 4 माह पूर्व पौष माह में ही पकने लगा 'काफल', जलवायु परिवर्तन ने बदला प्रकृति का चक्र ?

थाना रानीपोखरी प्रभारी विकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी पीड़िता से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद वह उसे बहला-फुसलाकर रानीपोखरी के रिसॉर्ट में लेकर आया। पुलिस द्वारा आरोपित के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। (Father of 2 Children Rape Woman After Friendship)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Father of 2 Children Rape Woman After Friendship, Haridwar News, Ranipokhari News, Crime Against Women, Rape with Girlfriend, Rape, A father of two children raped a woman after befriending her on social media, arrested, Rape in Hotel, Rape after befriendin on Social Media, crime, rape, resort crime, Haridwar, Ranipokhri, Uttarakhand police, Facebook fraud, woman safety, police action, court remand,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :