(Haridwar-Father Sexually Assault Minor Daughter Stepfathers Indecent Gaze on Minor Daughter (Gang Rape of Child in Mosque Premises in Roorkee) Nabalig se chhedchhad
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, चमोली, 21 मार्च 2024 (Father Raped His own 15 year old Minor Daughter)। उत्तराखंड के चमोली जनपद में एक कलयुगी पित ने अपनी नाबालिग बेटी की इज्जत लूट ली। इस मामले में न्यायालय ने आरोपित पिता को 20 साल की सजा सुनाई है। वहीं पीड़िता के लिये साथ ही राज्य सरकार को करीब सात लाख रुपए एक माह के भीतर देने के आदेश भी दिए हैं।

Policemen, High Court, Court Order, Father Raped His own 15 year old Minor Daughter,प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैंण थाने में 15 साल की नाबालिग लड़की ने 25 अप्रैल 2021 को स्वयं अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये तहरीर दी थी। बताया था कि उसी के पिता ने उसकी इज्जत लूटी है और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज और शिकायत के आधार पर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की।

 दो साल 10 महीने 24 दिनों तक चली न्यायालयी कार्यवाही के बाद सुनाई गई सजा (Father Raped His own 15 year old Minor Daughter)

करीब दो साल 10 महीने 24 दिनों तक चली न्यायालय की कार्यवाही के बाद चमोली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्म सिंह की अदालत ने आरोपित पिता को दोषी मानते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व पॉक्सो अधिनियम की धारा 4 व 6 के तहत 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

इस पूरे मामले को लेकर विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) मोहन पंत ने बताया कि जब पीड़िता के साथ उसके पिता ने यह हरकत की, तब उसकी उम्र मात्र 15 साल थी। पीड़िता अपने छोटे भाई, दादी व दोषी पिता के साथ गांव में रहती थी। युवती की माता दो-तीन सालों से परिवार से अलग अपने मायके में रह रही थी। (Father Raped His own 15 year old Minor Daughter)

इस दौरान उसके पिता ने कई बार अपनी नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने व बेच देने की धमकी दी थी। ऐसे में पीड़िता ने थाना गैरसैंण पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। (Father Raped His own 15 year old Minor Daughter)

यह भी पढ़ें :  दो बच्चों की मां का भतीजे ने चुराया दिल, प्रेम विवाह कर दोनों घर चलाने बन गए 'बंटी-बबली' जैसे चोर और….

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Father Raped His own 15 year old Minor Daughter)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed