Patal chaku
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 अगस्त 2024 (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute)। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवाबी रोड कुल्यालपुरा में एक भतीजे द्वारा अपनी चाची पर चाकू से हमला करने की हिंसक घटना सामने आयी है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से आरोपित भतीजा फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस हमले से स्तब्ध हैं।

3 दिन बाद घर लौटते ही आरोपित ने की ऐसी घटना (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute)

(Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute) Attempt to murder aunt in Haldwaniपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव बाजार में किराने की दुकान चलाने वाले कालीचरण गुप्ता कुल्यालपुरा में रहते हैं। उनके भतीजे गौरव गुप्ता का अपने भाइयों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसमें उसकी चाची कुसुम गुप्ता ने मध्यस्थता का प्रयास किया था। सोमवार सुबह गौरव गुप्ता, जो तीन दिनों से घर से बाहर था, अचानक घर पहुंचा और उसने बेरहमी से चाकू से अपनी चाची कुसुम गुप्ता पर गला रेत दिया।

घटना के समय कुसुम गुप्ता के पति दूध लेकर लौटे और उन्होंने अपनी पत्नी पर हमले की इस भयावह घटना को देख लिया। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे गौरव गुप्ता वहां से भाग खड़ा हुआ। कुसुम के पति ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कुसुम गुप्ता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दूसरी ओर पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपित गौरव गुप्ता की तलाश में जुटी है। साथ ही पुलिस ने जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें गौरव के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute, Uttarakhand News, Nainital News, Haldwani News, News Today, Apnon se Apradh, Haldwani, Nephew attacks aunt, Property Dispute, Severely injure, Slitted throat with Knife, Chakoo se Hamla,)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed