बचपन के दोस्त ने साथ शराब पीते हुए सीने में 2 गोलियां मारकर ली दोस्त की जान, अवैध संबंध कारण
नवीन समाचार, खटीमा, 1 अगस्त 2024 (Friend took Friends life for Illicit Relations)। खटीमा कोतवाली क्षेत्र के विरिया मझोला द्वितीय में बचपन के दोस्तों के बीच अवैध संबंधों की आशंका को लेकर हुई नोकझोंक इतनी बड़ी कि एक दोस्त ने दूसरे के सीने में दो गोलियां दागकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने इस हत्याकांड का आठ घंटे के अंदर ही खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। पढ़ें पूर्व समाचार : सुबह-सुबह सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव, सीने में लगी थी गोली, पुलिस जांच में जुटी
सुबह-सुबह सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव, सीने में लगी थी गोली, पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विरिया मझोला द्वितीय में दिनेश चंद हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि बिरिया मझोला के ग्राम प्रधान जनक चंद ने मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रकाश दानू अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मृतक की शिनाख्त दिनेश चंद (32) पुत्र स्वर्गीय बलवीर चंद निवासी विरिया मझोला के रूप में की गई। मृतक के चचेरे भाई जयचंद पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद की तहरीर पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी।
साथ शराब पीते हुए इस कारण की हत्या (Friend took Friends life for Illicit Relations)
हत्याकांड के खुलासे के लिए सीओ विमल कुमार के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में एसओजी, सर्विलांस टीम तथा फॉरेंसिक टीमों की मदद से मृतक के शव के पास पड़ी टोपी की शिनाख्त के आधार पर आठ घंटे से भी कम समय में हत्यारोपित वीरेंद्र सिंह परिहार उर्फ वीरु (37) पुत्र नैन सिंह परिहार निवासी विरिया मझोला को घटना में प्रयुक्त 12 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपित वीरेंद्र सिंह परिहार ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि दिनेश चंद और वह बचपन से दोस्त थे।
मृतक दिनेश चंद कुछ दिन पूर्व ही हिसार से लौटकर गांव आया था। सोमवार की रात दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दिनेश ने वीरेंद्र पर अपनी महिला परिजन के साथ अवैध संबंधों का शक जताते हुए उसे दूर रहने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद और हाथापाई हो गई, जिसमें वीरेंद्र ने अवैध तमंचे से दिनेश के छाती पर 2 गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने दिनेश चंद हत्याकांड का आठ घंटे में खुलासा करने वाली टीम को एक हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। (Friend took Friends life for Illicit Relations)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Friend took Friends life for Illicit Relations, Khatima, Hatya, Murder, Crime, Khulasa, Investigation, Arrest, Khatima, Childhood friend, Illicit relations, Avaidh Sambandh,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.