नवीन समाचार, नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 (Young Lady of Nainital living in live-in murder)। राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मजनू का टीला स्थित एफ-ब्लॉक में मंगलवार को एक हृदय विदारक दोहरी हत्या की घटना सामने आई, जिसने समूचे इलाके के साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल जनपद को भी झकझोर दिया है। इस घटना में नैनीताल की मूल निवासी 22 वर्षीय युवती सोनम और छह माह की मासूम यशिका की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई है। हत्या करने का संदेह सोनम के लिव-इन साथी निखिल पर है, जो उत्तराखंड का ही निवासी है और घटना के बाद से फरार है।
सहेली के घर रह रही थी सोनम, अकेली पाकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः नैनीताल की रहने वाली सोनम दिल्ली में अपने लिवइन साथी निखिल के साथ ए-ब्लॉक मजनू का टीला में रहती थी, किंतु आपसी विवाद के बाद वह वहां से अलग हो गई थी और गत 15-20 दिनों से दिल्ली में अपनी सहेली लक्ष्मी के घर पर रह रही थी। घटना के दिन लक्ष्मी अपनी बड़ी बेटी दीया को स्कूल लेने गई थी और सोनम के पास छह माह की मासूम यशिका को छोड़ गई थी। इसी बीच लक्ष्मी के घर पहुंचे निखिल ने मौके का फायदा उठाकर सोनम और यशिका यानी सोनल की सहेली की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।
लौटते ही बदहवास हुई लक्ष्मी, सूचना पर पहुंची पुलिस
जब लक्ष्मी घर लौटी तो कमरे का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। उसने रोते हुए अपने पति दुर्गेश और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में सोनम और यशिका के रक्तरंजित शव मिले। प्रथम दृष्टया यह घटना आपसी रंजिश और क्रूर मानसिकता का प्रतीक प्रतीत हो रही है।
उत्तराखंड में तलाश जारी, पुलिस ने भेजी टीमें
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए निखिल की तलाश में दो टीमों को उत्तराखंड रवाना किया है। जानकारी के अनुसार निखिल मूलतः उत्तराखंड का निवासी है और दिल्ली के तिमारपुर क्षेत्र में एक रेस्तरां में कार्य करता था। आरोपी के फरार होने से स्पष्ट है कि वह इस जघन्य अपराध में संलिप्त है।
परिजनों को दी गई सूचना, नैनीताल से जुड़े तारों की भी जांच (Young Lady of Nainital living in live-in murder)
सोनम के नैनीताल निवासी परिजनों को दिल्ली पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है। पुलिस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है, जिसमें आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सोनम की दिल्ली में उपस्थिति, उसके लिव-इन संबंधों तथा आपसी विवाद के कारणों की तह में जाने के प्रयास हो रहे हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस को भी सतर्क किया गया है।
यह घटना एक बार फिर लिव-इन संबंधों की जटिलता, सामाजिक सुरक्षा की विफलता तथा मानसिक विकृति से उपजी हिंसा पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। (Young Lady of Nainital living in live-in murder, Nainital Girl Murder, Delhi Double Murder, Majnu Ka Tila Crime, Uttarakhand Woman Killed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।