December 23, 2025

हल्द्वानी: स्वर्णकार से सिद्धू मूसावाला के हत्यारे के नाम से मांगी गयी 1 लाख रुपये की रंगदारी, दी गयी जान से मारने की धमकी

0
Blackmailer Demanded 20 lakh Arrested with 50000 (Hotelier Cheated 22 Lakh on Pretext of Treatment) Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs, Phone Cyber fraud online mobile dhamki
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जुलाई 2024 (Jeweler extoterted name of Sidhu Musawala Killer)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में एक स्वर्णकार से व्हाट्सऐप के माध्यम से रंगदारी मांगे जाने का समाचार है। इससे भी बड़ी व डराने वाली बात यह कि रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सिद्धू मूसावाला का हत्यारा बताया है और रंगदारी न देने पर स्वर्णकार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन जुलाई को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से संदेश आया (Jeweler extoterted name of Sidhu Musawala Killer)

Jeweler extoterted name of Sidhu Musawala Killer, Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs, Phone Cyber fraud online mobile dhamkiपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के पटेल चौक स्थित सुरेश संस ज्वेलर्स के नाम की दुकान के मालिक डहरिया निवासी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि दो दिन पूर्व तीन जुलाई को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से संदेश आया। संदेश भेजने वाले ने अपना नाम अंकित सरसा बताते हुए उनसे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही लिखा है कि उसने सिद्धू मूसावाला की हत्या की है।

रंगदारी न देने पर उसने स्वर्णकार को जान से मारने की धमकी भी दी। सर्राफा कारोबारी को यकीन दिलाने के लिए उसने दुकान का पता और उसका मोबाइल नंबर भी बताया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है कि सिद्धू मूसावाला के हत्यारे के नाम पर मात्र 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगना किसी की शरारत तो नहीं है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Jeweler extoterted name of Sidhu Musawala Killer, Haldwani, Jeweler, Extortion, Threatened, Rangdari, Goldsmith, Sidhu Musawala’s killer, Threatened with death)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :