December 23, 2025

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, बच्चों ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप, क्षेत्र में फैली सनसनी

(Women Consumed Poison 3 years of Love Marriage) (20 Year Girl Died under Suspicious Circumstances) (Lady-Teacher Hit by Dumper-Died during Treatment)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, काशीपुर, 17 मई 2025 (Kunda-Children Accuse Father for Mothers Murder)उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर बक्सौरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। मृतका के बेटे और बेटी ने अपने पिता पर मां की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से आरोपित पति फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अंत्येष्टि हेतु परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

घरेलू कलह में दुपट्टे से गला घोंटने का आरोप

(Kunda-Children Accuse Father for Mothers Murder) Premi-Premika Apradhपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात ग्राम लालपुर बक्सौरा निवासी 44 वर्षीय मुनेश देवी की उनके पति हरिशंकर से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान बच्चों का आरोप है कि पिता हरिशंकर ने गुस्से में आकर मां के गले में दुपट्टा बांधा और उसे कमरे में खींचते हुए ले गया। बेटी संगीता के अनुसार उसने यह दृश्य छत से देखा।

इसके बाद उसने ताऊ और ताई को सूचित किया। जब वे आये तो मुनेश देवी को तत्काल काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही जांच, पति फरार

सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, घटना के बाद से आरोपित पति हरिशंकर फरार बताया जा रहा है।

मृतका का बेटा मामा के पास रहकर कर रहा पढ़ाई

शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के बेटे अभिनव भारती ने बताया कि उसका पिता परिवार से हमेशा दूरी बनाकर रखता था और मां व बहन से अक्सर झगड़ा करता था। अभिनव पिछले कई वर्षों से गांव बरखेड़ा पांडे स्थित अपने मामा सीताराम के पास रहकर पढ़ाई कर रहा है, जबकि उसकी मां और बहन पिता के साथ ही गांव में रहते थे।

कोई लिखित शिकायत नहीं, फिर भी जांच में जुटी पुलिस (Kunda-Children Accuse Father for Mothers Murder)

पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। घटनास्थल से जुटाए गये साक्ष्यों और बच्चों के बयानों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। (Kunda-Children Accuse Father for Mothers Murder)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Kunda-Children Accuse Father for Mothers Murder, Udham Singh Nagar News, Kashipur News, Kunda News, Wife’s Murder, Hatya, Parivarik Jhagde, Woman dies under suspicious circumstances, children accuse father of murder, sensation spreads in the area, Uttarakhand Crime, Woman Death Uttarakhand, Suspicious Death, Kashipur News, Kunda Police Station, Woman Murder Allegation, Domestic Violence, Harishankar Munesh Case, Udhamsingh Nagar Crime, Hindi News Uttarakhand, Kashipur Breaking News, Hindi Crime Report, Munesh Devi Death, Duppatta Murder Case, Abhinav Bharti Statement, Sangeeta Witness, Police Investigation Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :