Mafia Atiq Ahmad
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 3 जून 2023। (Mafia Atiq Ahmad) यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस ने भी माफिया के अवैध आशियानों पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की है। आज शनिवार 3 जून को उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के तूंतोवाला मेहूवाला स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन पर बनाए गए एक घर को ध्वस्त कर दिया।

Mafia Atiq Ahmadबताया गया है कि यह घर अतीक अहमद नाम के व्यक्ति का था। उसके खिलाफ जमीन की धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह जेल में सजा काट रहा है। बताया गया है कि पिछले साल अतीक के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपित फरार हो गया। इसके बाद देहरादून पुलिस ने उसे 25 हजार रुपए का इनामी घोषित किया।

इधर बीती 6 मई को पुलिस को जानकारी मिली कि अतीक अहमद प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है। तभी वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस को जांच में पता लगा कि आरोपित ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है। इसी मकान को आज पुलिस ने ध्वस्त करा दिया।

देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गैंगस्टर अतीक अहमद पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एक गंभीर किस्म का बड़ा भू-माफिया है। इसके गैंग के खिलाफ कई सरकारी और गैर सरकारी भूमियों को कब्जाने और हड़पने की शिकायतों के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत आने वाले दिनों में इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि जमीनों के गोरखधंधे में फर्जीवाड़ा कर आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले एक-एक आरोपित पर गैंगस्टर एक्ट की 14 (।) के तहत कुंडली तैयार हैं। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त करने जैसी कार्रवाई करने की तैयारी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed