नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 मई 2023। हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में एक विवाहित महिला की सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। महिला के पति ने आरोपितों पर सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने और मानसिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : शादी के 10वें दिन ही थम गया 7 जन्मों का सफर, फंदे पर लटकी मिली दुर्गूणे पर आई नवविवाहिता
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसर एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का दो लोग उससे रंजिश रखते हैं। इस कारण वह आए दिन सोशल मीडिया पर उसके व उसके परिजनों के खिलाफ उल्टे सीधे पोस्ट बनाकर वायरल करते हैं। इधर उन्होंने शिकायतकर्ता की पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। उनकी करतूतों की वजह से समाज में उनकी और उनके परिवार की बदनामी हो रही है व सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। यह भी पढ़ें : महिला सहित कथित पत्रकारों ने विजीलेंस के नाम पर मारा छापा, 1 लाख रुपए ले उड़े, चढ़े पुलिस के हत्थे…
पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के उपरांत सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।









