December 25, 2025

रास नहीं आया 15 वर्षीय बेटी का प्रेम प्रसंग, पिता ने 20 मिनट तक बेटी का गला दबाया और मां टांगें पकड़े रही…

0

Mother-Father Killed daughter due to Love Affair

(Husband Murdered Wife and Buried Body in a Ditch (Husband Brutally Beats Wife-Extramarital Affair) After 22 years of Marriage-Husband Killed Wife) (Suspecting Illicit Relations-Husband Kill Friend (Beheaded for Refusing Marriage-High Court Review, Review petition of Haider-who was sentenced to) (Nephew Attacked Uncle and Aunt-Aunt Died-Uncle S) (Kunda-Children Accuse Father for Mothers Murder) Premi-Premika Apradh
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 26 फरवरी 2024 (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। माता-पिता ने ही बेटी की हत्या की और पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटी के आत्महत्या करने का झूठा दावा किया।

पुलिस ने आज पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया रुद्रपुर के पहाड़गंज में रहने वाली किशोरी ने आत्महत्या नहीं बल्कि मां बाप ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी गला दबाकर हत्या की थी। उन्होंने हत्या करने के बाद मोहल्लेवासियों को ही नहीं बल्कि रिश्तेदारों को भी किशोरी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कहकर गुमराह किया था। पुलिस ने आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आज सोमवार को सीओ सिटी निहारिका तोमर ने कोतवाली में बताया कि 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पहाड़गंज में शफी अहमद और उसकी पत्नी खातून जहां ने अपनी 15 साल की बेटी की हत्या कर दी है। शव को दफनाने के लिए मूल निवास बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर के कब्रिस्तान में दफनाने के लिये ले गए हैं।

इसके बाद टीम बजावाला गई। शव के चेहरे पर चोट और गले पर चोट के निशान मिलने पर मामला संदिग्ध पाकर उसे कब्जे में लेकर रुद्रपुर लाया गया। यहां पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

बेटी के प्रेम प्रसंग की वजह से की हत्या (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

Moradabad Premi Premika, Mother-Father Killed daughter due to Love Affair, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह गला घोंटने से होने की पुष्टि हुई। इससे साफ हो गया कि माता-पिता ने ही प्रेम प्रसंग के चलते क्षुब्ध होकर 24 फरवरी की तड़के गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अपना अपराध छिपाने के लिए मृतका के शव को दफनाने के लिए पैतृक गांव ले गए थे। रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने मृतका के पिता शफी अहमद और मां खातून जहां के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया।

सोमवार को केस के विवेचक इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को डेढ़ हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

सनसनीखेज हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

सीओ सिटी निहारिका ने बताया कि पूछताछ में आरोपित माता-पिता ने बताया कि दो साल पहले उनको बेटी की पहाड़गंज का रहने वाले एक लड़के से दोस्ती की जानकारी हुई थी। उन्होंने दोनों को फटकारा था और बेटी की पिटाई की थी। भविष्य में लड़के से संबंध नहीं रखने की हिदायत दी थी। 23 फरवरी की रात वे खाना खाकर सो गए थे।

यह भी पढ़ें :  अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीन साल बाद नया राजनीतिक विवाद, वायरल वीडियो में 'गट्टू' नाम के जिक्र के बाद फिर उठी निष्पक्ष जांच की मांग

24 फरवरी की सुबह मां खातूनजहां की आंख खुली तो बेटी कमरे में नहीं थी। उसने पति को जगाया और बेटी की खोजबीन की। वे छत पर गए तो बेटी ऊपर वाले कमरे के बाहर खड़ी थी। छत की ओर जाते समय किसी के भागने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन छत पर बेटी अकेली थी। पति ने बेटी को थप्पड़ मारे और उसे खींचकर नीचे ले आए थे। यहां उसने बताया कि पड़ोस के लड़के से मिलने छत पर गई थी। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

पिता ने बेटी का गला दबाया और मां टांगें पकड़े रही (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

इसके बाद पति ने गला दबाया और मां ने बेटी की टांगें पकड़ ली। करीब 20 मिनट तक गला दबाए रखने से उसकी मौत हो गई। आरोपितों ने बताया कि बेटी की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई थी। उन्होंने मोहल्ले वालों से झूठ बोला कि लड़की ने फांसी लगा ली। वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। इसके बाद पति ने बजावाला से रिश्तेदार की गाड़ी मंगवाई और शव को लेकर बजावाला पहुंचकर दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस आ गई और जांच के बाद पकड़े गये। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mother-Father Killed daughter due to Love Affair)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :