December 23, 2025

नैनीताल : अन्डोड़ी में एक सप्ताह से हो रहा अवैध कटान व चिरान !

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मार्च 2024 (Nainital Illegal felling and cutting of Trees)। नैनीताल जनपद के ग्राम पंचायत बेल के तोक अन्डोड़ी में लकड़ी तस्करों द्वारा अवैध कटान व चिरान यानी लकड़ी चीरने का समाचार है। क्षेत्रीय लोगों का नाम न छापने की शर्त पर कहना है कि करीब एक सप्ताह से यहां अवैध कटान व चिरान किया जा रहा है।

(Nainital Illegal felling and cutting of Trees)
ग्राम अन्डोड़ी में काटा गया पेड़।

इस संबंध में नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि मामला नैनीताल वन प्रभाग में आता है, अथवा रामनगर वन प्रभाग में।

कुमाऊं विवि ने बीएड प्रथम सेमेस्टर के लिये खोला पोर्टल (Nainital Illegal felling and cutting of Trees)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बीएड के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये समर्थ पोर्टल के माध्यम से कुमाऊं विवि के लिंक से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र व शुल्क जमा करने के लिये विश्वविद्यालय के पोर्टल को आगामी 4 अप्रैल तक के लिये खोल दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है। (Nainital Illegal felling and cutting of Trees)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Illegal felling and cutting of Trees)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :