December 23, 2025

Pashu Krurta : हल्द्वानी के बाद अब पहाड़ में 1 गाय के साथ कुकर्म की शर्मनाक घटना आई सामने, हिंदूवादियों ने जबर्दस्त आक्रोश

0

Haldwani animal misbehavior, In Haldwani, a young man of a particular community was caught misbehaving with an animal tied to a peg by becoming an animal, causing a commotion. The incident took place in Bachchi Nagar village of Kamaluaganja area, and it led to protests by Hindu organizations demanding the arrest of the accused. The police took swift action and apprehended the youth, calming the situation and ensuring justice prevailed.

Haldwani animal misbehavior
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 20 जुलाई 2023। (Pashu Krurta) पिछले माह हल्द्वानी में हुई घटना की तरह अब अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में गाय के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने की घटना सामने आई है। गाय के मालिक ने जेरुद्दीन अंसारी नाम के आरोपित को खुद पशु बनकर पशु की तरह ऐसा अमानवीय कृत्य (Pashu Krurta) करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जेरुद्दीन को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। इस घटना से हिंदुओं में भारी आक्रोश नजर आ रहा है। इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर दुकानें बंद करवाईं और बाजार में आक्रोश रैली निकाली।

Pashu Krurtaआरोप लगाया कि बाजार की ही एक गौशाला में घुस कर एक आरोपित व्यक्ति ने गाय से अप्राकृतिक अमानवीय कृत्य (Pashu Krurta) किया है। इसकी शिकायत पशु स्वामी ने द्वाराहाट थाने में की है। गाय के साथ अप्राकृतिक अमानवीय कृत्य का विरोध कर आक्रोश रैली के दौरान आरोपित के धर्म के लोगों की दुकानों को बंद कराया गया। इसके बाद पुलिस ने अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गाय स्वामी ने पुलिस से शिकायत की है कि द्वाराहाट में उसकी गौशाला में घुस कर एक युवक ने बीती रात्रि वहां बंधी गाय के साथ कुकृत्य (Pashu Krurta) किया। इसकी भनक लगते ही सुबह हिंदूवादी संगठन द्वाराहाट के त्रिमूर्ति चौक पर एकत्र हुए और गौ माता के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य के विरोध में नारेबाजी की। जिसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

गाय स्वामी के अनुसार पिछले कुछ समय से गाय के साथ इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा था। लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ रहा था। बीती रात्रि को गाय स्वामी ने आरोपित युवक को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। मामले में हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि इस कृत्य को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

द्वाराहाट के थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि गाय स्वामी कुंदन लाल साह ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गाय के साथ कुकृत्य करने वाला युवक बिहार के कठवोलिया बेतिया चंपारन निवासी जेरुद्दीन अंसारी पुत्र सलीम अंसारी है। उसका मेडिकल कराया गया। जिसके बाद उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11क के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका के साथ स्कूटी पर बैठे हल्द्वानी के व्यवसायी नाजिम की गोली मारकर की गयी थी हत्या, 5 वर्ष बाद न्यायालय ने प्रेमिका व उसके दोस्त को सुनाई उम्रकैद की सजा, आदेश में कुरान एवं मनु स्मृति का भी जिक्र

यह भी पढ़ें : (Pashu Krurta) हल्द्वानी में खूंटे से बंधे पशु के साथ खुद पशु बनकर कुकर्म करता पकड़ा गया समुदाय विशेष का युवक, हंगामा… 

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 जून 2023। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बुधवार को एक समुदाय विशेष का हवशी युवक खुद पशु बनकर खूंटे से बंधे एक पशु के साथ अनैतिक कार्य करते हुए (Haldwani animal misbehavior) पकड़ा गया। इसे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित होकर शहर में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Haldwani animal misbehaviorप्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के कमालुआगंजा क्षेत्र के बच्ची नगर गांव में हफीज नाम का एक युवक खेत में बंधे अन्य व्यक्ति के पशु से मानवता को शर्मसार करते हुए दिनदहाड़े अनैतिक कार्य कर रहा था। ऐसा करते हुए वह कुछ लोगों की नजर में आ गया। उन्होंने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।

मामले की जानकारी मिलते पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद लालकुआं की पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :