चाय लेने में देरी होने पर पुलिस कर्मी ने कैंटीन कर्मी युवक को जड़े थप्पड़ !

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 मई 2024 (Police personnel slapped a young man in Haldwani)। पुलिस कर्मियों की दबंगई कोई नयी बात नहीं है। वे कई बार खुद को कानून मानने की गलतफहमी में रहते हैं। शहर कोतवाली परिसर स्थित कैंटीन के एक कर्मचारी की एक पुलिस कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने की घटना सामने आयी है। मामले में कर्मचारी जहां बेहद आहत है, वहीं कैंटीन संचालक ने भी पुलिस कर्मी की हरकत पर नाराजगी जतायी है। अलबत्ता मामले में पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की गयी है। बताया जा रहा है कि चाय लाने में देरी होने की वजह से पुलिस ने कैंटीन कर्मी को थप्पड़ मारा।
इंस्पेक्टर व दारोगा के सामने दो थप्पड़ जड़ दिए (Police personnel slapped a young man in Haldwani)
इस मामले में पुलिस की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी हैड़ाखान निवासी दीपक बिष्ट का कहना है कि सोमवार सुबह पुलिस के एमटी कार्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने फोन पर चाय का आर्डर दिया। कैंटीन में ग्राहक अधिक थे, इसलिए चाय लेकर जाने में विलंब हुआ। जब वह चाय लेकर कार्यालय में पहुंचा तो हेड कांस्टेबल ने उसे कार्यालय में मौजूद एक इंस्पेक्टर व दारोगा के सामने दो थप्पड़ जड़ दिए।
कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने पर कैंटीन संचालक का कहना है कि कर्मचारी को थप्पड़ मारने का अधिकार हेड कांस्टेबल के पास नहीं है। अगर गलती हुई थी तो कर्मचारी को समझाया जा सकता था। इस मामले में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी। (Police personnel slapped a young man in Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police personnel slapped a young man in Haldwani)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।