रामनगर में बछिया के साथ घृणित कृत्य, यूपी का युवक गिरफ्तार

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2025 (Ramnagar-Disgusting Incident with Calf by Muslim)उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घृणित घटना सामने आयी। यहां ग्राम चिल्किया स्थित एक बगीचे में उत्तर प्रदेश के युवक ने गाय की एक बछिया के साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले माह नैनीताल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी।

बगीचे में काम करने आया था आरोपित

Nainital: रामनगर में दरिंदे ने गाय की बछिया के साथ किया घिनौना कृत्य |  Nainital in ramnagar a cruel person committed a heinous act with a cow calf  | Dynamite News Hindiपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर रामनगर-काशीपुर मार्ग के समीप ग्राम चिल्किया स्थित एक बगीचे में घटी। यहां निवासी मीना देवी अपने पति के साथ बगीचे में रहती है और मवेशियों की देखभाल करती है। बीती देर शाम वह अपने पशुओं को देखने बगीचे में पहुंची तो उसकी गाय और बछिया वहां से गायब थीं।

काफी खोजबीन के बाद जब वह अपने पति मुन्ना देवा के साथ बगीचे में एक खंडहरनुमा हिस्से में पहुँची, तो देखा कि एक युवक बछिया के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उन्होंने तुरंत इसका विरोध किया, जिस पर युवक ने न केवल उन्हें गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद दंपति ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को अभिरक्षा में ले लिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपित की पहचान ग्राम कैराना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश निवासी वसीम के रूप में हुई है। वह उक्त बगीचे में आम एवं लीची की फसल में मजदूरी के लिए आया था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पशु क्रूरता व अन्य संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सत्यापन न होने पर उठे सवाल

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की सत्यापन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आम और लीची का सीजन प्रारंभ होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में मजदूर यहां आ रहे हैं, लेकिन अब तक इनमें से अधिकतर का पुलिस द्वारा सत्यापन नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें :  काशीपुर किसान सुखवंत सिंह प्रकरण: हाई कोर्ट ने नामजद याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच जारी रहेगी

इस मामले में भी आरोपित का कोई सत्यापन नहीं हुआ था। लोगों ने मांग की है कि सभी बगीचों में कार्यरत बाहरी मजदूरों का तत्काल सत्यापन कराया जाये।

चिकित्सकों की टीम ने बछिया की चिकित्सा के लिये की कार्रवाई (Ramnagar-Disgusting Incident with Calf by Muslim)

पुलिस के साथ ही पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने बछिया की स्थिति की जांच कर सैंपल लिए और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। पुलिस ने कहा कि सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपित के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी। (Ramnagar-Disgusting Incident with Calf by Muslim)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

यह भी पढ़ें :  गैरसैंण में चिकित्सालय पहुंची दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग निकली तीन माह की गर्भवती, पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो न्यायालय में किया पेश

(Ramnagar-Disgusting Incident with Calf by Muslim, Nainital News, Ramnagar News, Pashu, Misdeed with Calf, Rape with Animal, Disgusting incident with a calf in Ramnagar, UP youth arrested, Animal Cruelty, Cow Calf Assault, Uttarakhand Crime, Ramnagar News, Nainital District News, Shameful Incident, Bizarre Crime, UP Migrant Worker, Police Verification Demand, Ramnagar Police Action, Shocking Animal Abuse, Nainital News, Crime Against Animals, Ramnagar Updates,)