December 23, 2025

15 वर्षीय नाबालिग को भारी पड़ा सहेली पर भरोसा करना, उसने होटल में ले जाकर दो युवकों से करा दिया कई बार सामूहिक दुष्कर्म

(Mother sent a Minor Girl to Sons Room-He Raped) (Dehradun-2Serious Rape Cases Against Young Women (Haldwani-Rape of Girl and Rape Attempt of a Lady (16Year-Girl raped in Hotel in Haldwani-FIR lodge (GM of Reputed Haldwani Hotel Arrested for Rape (Female Player Raped and Blackmailed in Dehradun)

प्रतीकात्मक चित्र

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 3 दिसंबर 2024 (Rishikesh-15-year Minor Gang-Raped Multiple time) शहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक 15 वर्षीय नाबालिग ने सहेली पर अपने दोस्तों से दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है। नाबालिग घर नहीं लौटी तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने किसी तरह जांच पड़ताल कर नाबालिग को आरोपितों से छुड़ाया। साथ ही साथ ही संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद नाबालिग की सहेली सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

सहेली और एक युवक बहला-फुसला कर होटल में ले गए

(Rishikesh-15-year Minor Gang-Raped Multiple time)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 26 नवंबर को एक महिला ऋषिकेश कोतवाली पहुंची। जिसने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 25 नवम्बर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। काफी तलाश करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। 30 नवंबर को किसी तरह पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली और एक युवक उसे बहला-फुसला कर अपने साथ एक होटल में ले गए।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : मंगोली-गहलना क्षेत्र में बाहरी लोगों की गतिविधियों से बढ़ी चिंता, ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग उठाते हुए की है धरना-प्रदर्शन की घोषणा...

2 युवकों ने कई बार दुष्कर्म किया (Rishikesh-15-year Minor Gang-Raped Multiple time)

वहां युवक और दूसरे अन्य युवक ने कमरे में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में तीनों आरोपितों के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज किया और आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ हीआरोपितों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच भीे शुरू कर दी है।

ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जिस होटल में घटना हुई है, उस होटल की जांच और संचालक से पूछताछ की जाएगी। विवेचना में यदि होटल संचालक की लापरवाही मिलती है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (Rishikesh-15-year Minor Gang-Raped Multiple time)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Rishikesh-15-year Minor Gang-Raped Multiple time, Dehradun News, Rishikesh News, Crime againt Women, Crime Against Minor, Gang Rape with Minor, Trusting a friend proved costly for a 15-year-old minor, she took her to a hotel and got gang-raped multiple times by two young men, Saheli ne doston se karaya nabalig se gang Rape,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :