December 26, 2025

रुद्रप्रयाग में 17 वर्षीय किशोरी दुष्कर्म के कारण माँ बनी, बागेश्वर के आरोपित की तलाश तेज

(15-year-old girl studying in Class 9 gave birth)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 8 जून 2025 (Rudraprayag-Minor Girl Became Mother Due to Rape)उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के थराली क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया। इस घटना का अनावरण तब हुआ जब किशोरी ने रुद्रप्रयाग के एक चिकित्सालय में 4 जून 2025 को एक बालिका को जन्म दिया। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने बागेश्वर निवासी एक युवक के विरुद्ध बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दुष्कर्म का अनावरण और पुलिस कार्रवाई

(Rudraprayag-Minor Girl Became Mother Due to Rape)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थराली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी मां उसे रुद्रप्रयाग के एक चिकित्सालय ले गई। वहां चिकित्सकीय जांच में किशोरी के गर्भवती होने का पता चला और 4 जून को उसने एक बालिका को जन्म दिया। 7 जून को किशोरी ने थराली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बागेश्वर जिले के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपित थराली क्षेत्र में मजदूरी करता है। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए बागेश्वर में खोज अभियान शुरू किया है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश रावत ने कहा कि इस घटना ने क्षेत्र में बालिका सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है।

यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या से गूंजा नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण, बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा व अधिवक्ता कुलौरा को मिली नई जिम्मेदारी

किशोरी की स्थिति और सामाजिक प्रभाव (Rudraprayag-Minor Girl Became Mother Due to Rape)

चिकित्सालय से छुट्टी मिलने के बाद किशोरी अपने रिश्तेदारों के घर पर है और उसका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। पुलिस ने किशोरी और नवजात की गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष सावधानी बरती है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा किया है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है।

समाजशास्त्री रवींद्र मेहता ने सुझाव दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान और कठोर कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। यह मामला उत्तराखंड में किशोरियों के विरुद्ध यौन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की मांग को और बल देता है। (Rudraprayag-Minor Girl Became Mother Due to Rape)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Rudraprayag-Minor Girl Became Mother Due to Rape, Rudraprayag News, Nabalig Garbhwati, Navjat, Crime Against Women, Rape with Minor, Nabalig ne diya Bachche ko Janm, 17-year-old girl became mother due to rape in Rudraprayag, search for accused from Bageshwar intensified, Rudraprayag Rape Case, Minor Sexual Assault, POCSO Act, Bageshwar Accused, Tharali Police, Hospital Birth, Uttarakhand Crime, Child Protection, Police Investigation, Teen Pregnancy, Ramesh Rawat, Ravindra Mehta, Social Awareness, Rural Safety, Women Safety, Legal Action, Community Outrage, Juvenile Justice, Victim Support, Gender Violence,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :