(Haldwani-Gaulapar-Teen Talak) (Ramnagar-Minor Girls Rape-Concerns Love Jihad (Triple Talaq to Wife for Marrying Sister-in-Law) Woman Raped-Beaten and (The cruelty of dowry seekers is at its peak-the (Bangladeshi Woman Arrested with Indian Documents) Apharan,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 जून 2023। हल्द्वानी शहर के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक का नया मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित ने दूसरी महिला से अवैध संबंध रखते हुए अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया और एक झटके में तीन तलाक बोल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता के शौहर सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (Avaidh sambandh-Teen Talaq)

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित काबुल का बगीचा इंदिरा नगर निवासी महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में उसका निकाह मनहारान टाडा बादली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी नासिर पुत्र अथर अली से हुआ था। पीड़िता का आरोप है की निकाह के बाद से ही शौहर मोहम्मद नासिर सहित सभी ससुराली दहेज में कार की मांग करते हुए उससे मारपीट करने लगे थे।
इस पर पीड़िता के पिता ने कार खरीदने के लिए नासिर को दो लाख रुपए भी दिए। आरोप है कि शौहर नासिर ने इन रुपयों से कार खरीदने के बजाय रुपए मौज-मस्ती पर खर्च कर दिए। इसके बाद जब एक के बाद एक उसकी तीन बेटियों का जन्म हुआ, तो ससुराल वालों के अत्याचार और बढ़ गए। यहां तक कि लगातार बेटियां पैदा होने की बात कहकर शौहर ने बीती 15 मई को उसको मायके हल्द्वानी छोड़ दिया और मायके वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता ने इस सब के पीछे कारण के तौर पर शौहर के दूसरी महिला से संबंधों का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर का परिवार की एक महिला से अवैध संबंध है। शौहर ने तीन तलाक देते हुए कहा कि अब वह किसी अन्य महिला से निकाह करेगा। दोबारा अब उसे घर मत भेजना।
इस मामले में पीड़िता द्वारा एसएसपी से शिकायत करने के बाद एसएसपी के निर्देश पर वनभूलपुरा पुलिस ने आरोपित शौहर नासिर सहित सास ससुर ननद और जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed