नवीन समाचार, नैनीताल, 16 फरवरी 2025 (Woman got Trapped in Love Trap of a Married Man)। हल्द्वानी में एक महिला प्रेमजाल में फंसकर अपने पति और सात वर्षीय बेटी को छोड़कर ठेली लगाने वाले युवक के साथ चली गई। युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मारपीट शुरू कर दी। अब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि युवक 10 लाख के जेवर और नकद धनराशि लेकर अपनी पत्नी संग फरार हो गया।
बातचीत से शुरू हुई कहानी, प्रेम संबंध में बदली
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला का ससुराल भी इसी क्षेत्र में ही है। उसका परिवार सुखी जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के ही एक युवक से बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे यह बातचीत प्रेम संबंध में बदल गई।
महिला ने बताया कि युवक पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने झांसा दिया कि पत्नी से तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है। इस झूठे विश्वास में आकर महिला ने अपने परिवार को छोड़ने का निर्णय ले लिया।
परिवार को छोड़कर गई, लेकिन ठगी का शिकार हो गई
महिला ने घर छोड़ते समय अपने साथ दो लाख रुपये नकद और दस लाख के जेवर भी ले लिए। युवक ने उसे मुखानी क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रखा और कुछ दिन साथ बिताए। इसके बाद युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के अनुसार 12 फरवरी को युवक उसे पीटकर, सारा धन और जेवर लेकर भाग गया।
शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी
महिला को बाद में पता चला कि युवक और उसकी पत्नी मिलकर महिलाओं को ठगने का कार्य करते हैं। वे पहले प्रेमजाल में फंसाते हैं, फिर धन ऐंठकर भाग जाते हैं। ठगी और मारपीट से परेशान महिला ने कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी।
सावधानी जरूरी (Woman got Trapped in Love Trap of a Married Man)
यह घटना एक चेतावनी है कि भावनाओं में बहकर जल्दबाजी में लिए गए निर्णय जीवन को बर्बाद कर सकते हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही युवक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। (Woman got Trapped in Love Trap of a Married Man)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Woman got Trapped in Love Trap of a Married Man, Nainital News, Haldwani News, Fraud in Love Affiar, Love Affiair, Married Lover, Crime News, A woman got trapped in the love trap of a married man, after leaving her husband and daughter she was cheated of lakhs of rupees, Uttarakhand, Haldwani, Crime, Love Fraud, Woman Cheated, Police Investigation, Jewellery Theft, Domestic Violence, Financial Fraud, Marriage Scam, Legal Case, Love Scam, Relationship Fraud, Theft Case, Emotional Manipulation,)












3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।
You must be logged in to post a comment.