December 23, 2025

अपडेट : देहरादून में नाले से मिले महिला व 3 माह के बच्चे के बाद मिला एक और महिला का शव

0
(16 Year Boy Died Under Suspicious Circumstances) A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 26 जून, 2024 (Dead bodies of a Woman and a 3-month Child found)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत एक महिला और तीन महीने के शिशु के बाद अब एक और महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है

(Dead bodies of a Woman and a 3-month Child found) ब्रेकिंग: शिमला बाईं पास रोड़-बडोवाला में क्षत-विक्षत हालत में महिला और  नवजात का शव मिलने से इलाकें में सनसनी…पुलिस जांच में जुटी.. - Khabar Sansaniपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास रोड के पास बडोवाला में शनि मंदिर शिमला-पाउंटा मुख्य राजमार्ग के पास आर्केडिया ग्रांट क्षेत्र में एक सूखे नाले में वेडिंग प्वाइंट के पीछे सूखे नाले से पुलिस ने एक महिला और तीन महीने के बच्चे का सड़ा-गला शव बरामद किया। इसके बाद यहीं से एक और महिला के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों का एक ही परिवार से संबंध होगा। यह भी माना जा रहा है कि तीनों की एक साथ हत्या की गई होगी और शवों को यहां लेकर फेंका गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में घर के बंद कमरे से दो सगे भाइयों के शव मिले, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हलचल, 11 वर्षीय बच्ची जगाती रही लेकिन नहीं जागे...

पुलिस के अनुसार अभी तक आसपास के थानों में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली है, मामले की जांच की जा रही है।पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी कमल कुमार लुंठी का कहना है कि पुलिस ने इन शवों की शिनाख्त के लिए पूरा जोर लगा दिया है और जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।।

गौरतलब है कि यह मामला पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहेगा क्योंकि जिस स्थान पर शव मिले हैं वह ग्रामीण क्षेत्र में है और वहाँ आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। ऐसे में पुलिस के लिए इस केस को सुलझाने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

शव करीब दो-तीन दिन पुराने (Dead bodies of a Woman and a 3-month Child found)

 स्थानीय लोगों ने आसपास बदबू फैलने पर इन शवों को वहां पड़ा हुआ देखा और तुरंत मामले की जानकारी कोतवाली पटेल नगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शवों की शिनाख्त के लिए पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि महिला और शिशु का शव करीब दो-तीन दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल शवों के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिये आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। (Dead bodies of a Woman and a 3-month Child found)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dead bodies of a Woman and a 3-month Child found, Death, Maut, Suspicious Death, Dehradun, Dead bodies, Nale men mile 2 shav, Mahila w bachchi ke shav)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :