(Man took Lift in Car-Shot Armyman from Bank Seat) (18-year-Youth Shot dead after Lured in a Park) (Blood-Soaked Body of 14Year-Old Girl Found-Raped) (Suspecting Illicit Relations-Husband Kill FriendRoorkee-Father of BSF Jawan Brutally Murdered (Haldwani-Youth Brutally Killed by Crushing With) Pita ne ki betiyon ki hatya
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 15 अगस्त 2024 (Vikasnagar-Younger brother killed Elder brother)। उत्तराखंड के देहरादून जिले के कालसी ब्लॉक के भराया गांव में एक मामूली विवाद के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी लूदर प्रकाश ने अपने बड़े भाई हृदय प्रकाश का गला रेतकर हत्या की और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़, खून से सनी चादर और आरोपी के कपड़े बरामद कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ऐसे हुआ पुलिस को शक (Vikasnagar-Younger brother killed Elder brother)

Vikasnagar-Younger brother killed Elder brother, Pita ne ki betiyon ki hatyaपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ अगस्त की रात को कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष कालसी को सूचना मिली थी कि लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के लिए लाया गया, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान हृदय प्रकाश पुत्र स्व. संतराम निवासी भराया, धनपोऊ खत लखवाड़ के रूप में की गई। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले, जबकि परिजनों ने दावा किया कि उसने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की थी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मौत संदिग्ध प्रतीत होने पर अगले दिन फॉरेंसिक टीम के साथ थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का दौरा किया। जांच में पाया गया कि हत्या के बाद कमरे को साफ करने का प्रयास किया गया था। 11 अगस्त को मृतक के पुत्र दिनेश प्रकाश ने अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय लूदर प्रकाश घर पर ही मौजूद था। जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो वह सही जानकारी देने से बचता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

इस मामले में घर के अन्य सदस्य भी हत्या को दबाने का प्रयास कर रहे थे। मृतक के बेटे ने भी शुरू में अपने चाचा पर शक जाहिर नहीं किया था। लूदर प्रकाश ने हत्या को आत्महत्या के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ गई। (Vikasnagar-Younger brother killed Elder brother)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Vikasnagar-Younger brother killed Elder brother, Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, Murder, Suicide, Kalsi, Younger brother killed Elder brother, Tried to make murder look like a suicide)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed