December 24, 2025

प्रेम प्रसंग में माता-पिता ने डांटा तो युवती ने थाने में किया हंगामा, घर जाने से किया इंकार, प्रेमी के परिवार ने भी ठुकराया !

(Cyber Crime-Honey Pot System-Woman RanAfter Loss (Married Man Lured Woman in Illicit Relationship) (Missing Girl from Nainital found From Himachal) (A Teenager Arrested for Stalking Teenage Girls) (Minor Missing Girl Recover from Punjab-Marriage) (Girl Staged a Sit-in at Cousins House to Marry (Bageshwar and Dehradun Rape Cases-Cases Filled) Haldwani men mahilaon ki suraksha par Sawal

प्रतीकात्मक चित्र

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 28 अगस्त 2024 (Girl created ruckus for Love Affair at Police Station)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर कोतवाली में एक प्रेम प्रसंग का एक अजीब मामला आने से पुलिस भी परेशान रही। यहां प्रेम प्रसंग के कारण परिजनों ने अपनी बेटी की पिटाई कर दी। इससे नाराज होकर लड़की ने पुलिस चौकी आकर हंगामा कर दिया। हैरानी की बात यह भी रही कि लड़की के प्रेमी व उसके परिजनों ने इस मामले में कोई भी हस्तक्षेप करने से साफ इंकार कर दिया।

प्रेम प्रसंग के कारण उत्पन्न विवाद

(Girl created ruckus for Love Affair at Police Station)ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का दो साल से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब यह बात उसके पिता को पता चली, तो वे नाराज हो गए और घर में ही बेटी की पिटाई कर दी। मां ने भी उसे भला-बुरा कहा। इससे नाराज होकर युवती पुलिस की शरण में चली गई।

चौकी में हुआ हंगामा

जब युवती पुलिस चौकी पहुंची, तो उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार भी वहां आ गए। चौकी में घंटों तक हंगामा होता रहा। इस दौरान युवती की मां ने फिर से उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे युवती और अधिक नाराज हो गई और घर जाने से साफ इनकार कर दिया।

प्रेमी और उसके परिजनों ने किया हस्तक्षेप से इंकार (Girl created ruckus for Love Affair at Police Station)

इस बीच जब पुलिस ने युवती के प्रेमी के परिजनों से संपर्क किया, तो उन्होंने इस मामले से खुद को अलग कर लिया और चौकी आने से मना कर दिया।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती बालिग है और उसने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती। यदि परिजनों और युवती के बीच सहमति नहीं बनती, तो पुलिस द्वारा उसे उसके बयान लेकर नारी निकेतन भेजा जा सकता है। एसडीएम अजयवीर ने भी इस मामले में कहा कि अगर युवती घर जाने को तैयार नहीं होती है, तो उसे उसकी मर्जी के अनुसार सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा। (Girl created ruckus for Love Affair at Police Station)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Girl created ruckus for Love Affair at Police Station, Haridwar News, Love Affiar, Love, Haridwar, Parents scolded daughter for love affair, girl created a ruckus in the police station, refused to go home, Lover’s family rejected girl, Boyfriend, Girlfriend, Jwalapur News)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :