Pressure and Multy ton Horn
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जून 2023। (Fine on Pressure and Multy ton Horn) प्रेशर हार्न व मल्टी टोन हार्न बेचने पर विक्रेताओं पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगेगा। सोमवार को प्रशासन एवं व्यापार मंडल व वाहनों के स्पेयर पार्ट विक्रेताओं के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में हुई बैठक में अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए व्यापारियों को चेताया।

एआरटीओ विमल पांडे, एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट व सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने व्यापारियों की बैठक लेते हुए बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 182 ए के अंतर्गत प्रेशर हॉर्न या वाहनों में लगने वाले अन्य ध्वनि प्रदूषण यंत्र यथा मॉडिफाइड साइलेंसर आदि की बिक्री करने तथा दुकान पर ऐसे उत्पाद बिक्री हेतु रखे जाने पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने के कानूनी प्रावधान है।

चेताया कि शीघ्र ही इस संबंध में छापेमारी की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। लिहाजा व्यापारियों को सचेत किया गया है कि वे ऐसी प्रतिबंधित सामग्री न बेचें। बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सबरवाल, देवभूमि व्यार मंडल के अध्यक्ष गोविंद बगडवाल, जीप कार मोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष टोनी हरियाल, हरजीत चड्ढा, दया किशन शर्मा, पंकज वोहरा व चंद्र शेखर पांडे आदि मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed