December 23, 2025

❌ नैनीताल में अवकाश का फर्जी आदेश वायरल: प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी, पौड़ी, चमोली व ऊधमसिंह नगर में कल विद्यालय बंद

0
(KarvaChauth Holiday in Uttarakhand on October 10)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अगस्त 2025 (Fake Holiday Order for Nainital Viral-3Jilon men)उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में 7 अगस्त 2025 को विद्यालयों में अवकाश संबंधी एक फर्जी आदेश विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में वायरल हो रहा है, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।

नैनीताल में अवकाश का कोई आदेश नहीं

(Fake Holiday Order for Nainital Viral-3Jilon men, 2 Days holiday will in Uttarakhand for Election Holiday declared in Nainital district on Wednessdayजिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नैनीताल जिले में अवकाश संबंधी कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 7 अगस्त को विद्यालयों में अवकाश का कोई निर्णय जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा नहीं लिया गया है। वायरल संदेश पूरी तरह फर्जी है और इससे आमजन में भ्रम फैल रहा है।

फर्जी आदेश प्रसारित करने वालों पर प्राथमिकी की तैयारी

प्रशासन के अनुसार, व्हाट्सएप समूहों में वायरल किए गये इस फर्जी आदेश के स्रोत की पहचान की जा रही है। पुलिस को सूचित कर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।


उत्तराखंड के तीन जिलों में ही घोषित है अवकाश

इसी बीच उत्तराखंड के पौड़ी, चमोली व ऊधमसिंह नगर जनपदों में 7 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

भारी बारिश के चलते लिया गया निर्णय

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा 6 से 10 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव जैसी आपदाएं उत्पन्न हो रही हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु अवकाश घोषित किया है।


प्रशासन अलर्ट मोड में

तीनों जनपदों में आपदा संभावित क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। प्रशासनिक टीमें मौके पर मौजूद रहकर राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं। नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

आपदा नियंत्रण कक्ष को दें तत्काल सूचना (Fake Holiday Order for Nainital Viral-3Jilon men)

प्रशासन ने जनता से किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल स्थानीय आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करने की अपील की है, ताकि समय रहते राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा सके। लोगों से अपील है कि अफवाहों से बचें और केवल सरकारी माध्यमों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Fake Holiday Order for Nainital Viral-3Jilon men, Nainital District Administration Clarification, Holiday Rumor Nainital, Rain Alert, Uttarakhand, School Holiday, Chamoli, Pauri, Udham Singh Nagar, Uttarakhand, Weather Alert, Landslide Alert Uttarakhand, l Closure, Nainital Fake Holiday Order, WhatsApp Fake News Uttarakhand, Nainital Rainfall School Holiday, Nainital Administration News, Uttarakhand Weather Alert 2025, Nainital Disaster Control, Viral Fake Order Clarification, )

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :