केंद्रीय चुनाव आयोग का उत्तराखंड, यूपी सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश, मुख्यमंत्री के सचिव आये जद में….

नवीन समाचार, देहरादून, 18 मार्च 2024 (IAS Shailesh Bagauli will be remove as Home Secr)। केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमांचल प्रदेश, बिहार व झारखंड के गृह सचिवों तथा पश्चिम बंगाल के डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक को हटाने के आदेश जारी किये हैं।
मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं उत्तराखंड के गृह सचिव (IAS Shailesh Bagauli will be remove as Home Secr)
उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली इस जद में आये हैं। उल्लेखनीय है कि बगौली उत्तराखंड के गृह सचिव होने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें हटाने के आदेश हुए हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री के सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकते जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हों।
उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ही प्रदेश के लिये नए गृह सचिव का नाम तय करेगा। नए गृह सचिव की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को जल्द ही राज्य के अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा जाएगा। (IAS Shailesh Bagauli will be remove as Home Secr)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (IAS Shailesh Bagauli will be remove as Home Secr)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।