December 23, 2025

वनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाईसेंस धारकों के 127 शस्त्र लाईसेंस निलम्बित (127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended), एसएसपी को 24 घंटे के अंदर लाईसेंसों को कब्जे में लेने के आदेश

0

127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended

(Sister-s Wedding Broken due to Lack of Money) (Police Encounter-3 Shot-4 Arrested by UDN Police)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 फरवरी 2024 (127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended)। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में बीती 8 फरवरी को हुई हिंसा के मामले में नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वनभूलपुरा क्षेत्र निवासी 120 शस्त्र लाईसेंस धारकों के 127 शस्त्र लाईसेंसों को अग्रिम आदेशों तक निलम्बित (127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended) कर दिया है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को 24 घंटे के अंदर निलम्बित किये गये शस्त्रों एवं शस्त्र लाईसेंसों को पुलिस के कब्जे में लेने के आदेश दिये हैं।

अधिकारियों-कर्मचारियों पर लाइसेंसी शस्त्रों-अवैध घातक हथियारों से हमला किया गया (127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended)

Update on Holiday, DM Nainital, Avaidh Nirman, 127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended, इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ध्वस्तीकरण हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लाइसेंसी शस्त्रों-अवैध घातक हथियारों से हमला किया गया। इन हमलों में 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी चोटिल हुए। इस माले में थाना बनभूलपुरा में 3 अभियोग दर्ज हुए।

इनमें से एक अभियोग अरशद अयूब व अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 307, 395, 323, 332, 341, 342, 353, 427, 436 भादवि व लोक्त सम्पत्ति नुक्सान निवारण अधिनियम-1984 की धारा 3/4 व 7 सीआरएलए एक्ट व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 15 के तहत दर्ज हुआ।

वहीं अन्य मामला अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 395, 427, 435, उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3/4 व 7 सीआरएलए एक्ट के तहत तथा महबूब आलम व अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 435, 427 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत पंजीकृत किये गये।

इस दौरान थाना बनभूलपुरा के स्थानीय निवासियों द्वारा अपने लाईसेंसी शस्त्रों का दुरूपयोग कर शस्त्र लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया और भविष्य में इसी प्रकार सार्वजनिक सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाये जाने पर उनके द्वारा लाईसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग किये जाने की संभावना के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने कुल 120 शस्त्र लाईसेंस धारकों के 127 शस्त्र लाईसेंसों को अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिया है। (127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended)

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को 24 घंटे के अंदर निलम्बित किये गये शस्त्रों एवं शस्त्र लाईसेंसों को पुलिस के कब्जे के आदेश दिये गये हैं। (127 Arms Licenses of Vanbhoolpura suspended)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :