December 23, 2025

घर के बरामदे में हुई कुत्तों व तेंदुवे की जंग, भय का माहौल

guldar Leopard
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जुलाई 2024 (Fight between dogs and leopard in Nainital House)। नैनीताल के तल्लीताल धोबी घाट क्षेत्र के एक घर में तेंदुए और कुत्तों की लड़ाई की घटना सामने आयी है। इसका सीसीटीवी में दर्ज वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मकान के बरामदे में एक वयस्क तेंदुआ घर में मौजूद 3-4 कुत्तों पर झपटता है। इस पर कुत्ते झुंड में एक साथ उस पर झपटते हैं तो वह वापस लौट जाता है, लेकिन फिर से हमले का एक और प्रयास करता है। देखें वीडिओ :

(Fight between dogs and leopard in Nainital House)

(Fight between dogs and leopard in Nainital House)
घर के बरामदे में कुत्तों पर झपटता तेंदुवा।

लेकिन पुनः कुत्तों के तीखे प्रतिवार के कारण वापस लौटने को मजबूर हो जाता है। वीडियो मंगलवार रात 12 बजे की बतायी जा रही है। कुत्तों की तेज आवाज सुनकर मकान मालिक भी बाहर आ गए, इसके बाद तेंदुआ कुत्तों को छोड़कर वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में डर और चिंता का माहौल है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है और तेंदुए की निगरानी और सुरक्षा के उपाय करने की मांग की गई है। नगर के वन क्षेत्राधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही है। (Fight between dogs and leopard in Nainital House)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fight between dogs and leopard in Nainital House, Wild Conflict, Nainital, Leopard, Guldar, Dog-Leopard Fight, Fight between dogs and leopard, Atmosphere of fear,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :