(Ambulance Carrying Pregnant Woman in Labor Broke) (Brother-in-law Rape Sister-in-Law and Gave Birth Minor from Nainital Gave Birth a Girl in Almora (In Rishikesh a minor is going to become Mother) 15 Year Minor in Rishikesh is-8 Month Pregnant (Rudraprayag-Minor Girl Became Mother Due to Rape)प्रतीकात्मक चित्र
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 अगस्त 2024 (Girl found Pregnant went Doctor for Stomach Pain)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब नाबालिग लड़की के पांच महीने की गर्भवती होने का पता चला। आरोप है कि आरोपित नाबालिग को झाड़ियों में खींचकर ले गया और वहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Girl found Pregnant went Doctor for Stomach Pain)पीड़िता की मां ने मुखानी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ हल्द्वानी में रहती हैं, उनका पति नहीं है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली हैं। उनके पड़ोस में बरेली निवासी अवि नाम का लड़का रहता था, जो अक्सर उनकी बेटी का पीछा करता और छेड़छाड़ करता था।

लगभग 5 माह पहले अवि ने उनकी नाबालिग बेटी को रास्ते में रोककर झाड़ियों में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद लड़की ने घर में कुछ नहीं बताया। शिकायत के अनुसार, उनकी नाबालिग बेटी के पेट में दर्द होने पर वे उसे चिकित्सक के पास ले गईं, जहां जांच में पता चला कि उनकी बेटी पांच महीने की गर्भवती है।

लड़की को जबरदस्ती झाड़ियों में खींचकर ले गया और दुष्कर्म किया (Girl found Pregnant went Doctor for Stomach Pain)

इसके बाद मां ने बेटी से बातचीत की, जिससे पता चला कि कुछ समय पहले जब वह रात को घर लौट रही थी, तो रास्ते में उसे पड़ोस का युवक मिला, जो जबरदस्ती उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही, आरोपित ने पीड़िता को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें :  भीमताल–हल्द्वानी मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, दिल्ली से आए छात्रों सहित 24–25 लोग थे सवार, कई घायल

आरोप है कि इसके बाद आरोपित ने पीड़िता के साथ कई बार जबरदस्ती की और उसकी इज्जत लूटी। अब पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपित का यह अपराध सामने आया। नाबालिग बेटी के साथ हुई इस घटना की जानकारी पीड़िता की मां ने एक समाजसेवी को दी, जिनकी मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपित युवक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपित युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। पूरे मामले की जांच महिला उप निरीक्षक को सौंपी गई है और आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी बताया कि लड़की के गर्भधारण की खबर लगने पर लड़का फरार हो गया है। पीड़िता की मां के अनुसार लड़की वर्तमान में 18 साल दो माह की है, लेकिन घटना के वक्त वह नाबालिग थी। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जिसके बाद गर्भ में पल रहे भ्रूण की सही उम्र सामने आएगी। (Girl found Pregnant went Doctor for Stomach Pain)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Girl found Pregnant went Doctor for Stomach Pain, Garbhwati, Girl, Pregnant, Haldwani, Mukhani, Pet Dard, Doctor, Stomach Pain, 5 months Pregnant, Rape, Balatkar, Dushkarm, Minor, Minor Girt, Nabalig,)

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : धारी ब्लॉक के खटियाखाल में गुलदार के हमले से महिला की मृत्यु, 15 दिनों में तीसरी घटना से ग्रामीणों में रोष

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed