December 23, 2025

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिंदा लोगों को दफनाने का हैरतअंगेज खुलासा

(Transfers of 31 Police Inspectors-Sub Inspectors) (Nainital-Action on Many Police Officers-Employee (Nainital-Annual Foundation Day of Kainchi Dham) (Nainital-Transfer of 15 Inspectors, SI and ASIs)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारियों ने किया चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा उजागर, वृहद सत्यापन अभियान में सामने आया जीवन को मृत्यु में बदलने का खेल

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 मई 2025 (Haldwani-Shocking Revelation Alive People Death) नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर के बनभूलपुरा क्षेत्र में वृहद सत्यापन अभियान के दौरान ऐसा चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसने प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां कब्रिस्तान कमेटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित कर उनके नाम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने का मामला सामने आया है। यानी यहाँ जिंदा लोगों को दफनाने के प्रपत्र तैयार किए जा रहे थे। देखें वीडिओ कैसे बनभूलपुरा में चल रहा है सत्यापन अभियान :

ऐसे हुए इस फर्जीवाड़े का अनावरण

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्रकरण उस समय उजागर हुआ जब पुलिस ने एक विशेष शिकायत की जांच के दौरान एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर जारी मृत्यु प्रमाण पत्र का पता लगाया, जिसे न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है और जो वर्तमान में जमानत पर बाहर है। इस खुलासे ने दस्तावेजों की कूट रचना और सरकारी रजिस्ट्रियों के दुरुपयोग की गंभीर साजिश की ओर संकेत किया है।

DEATH CERTIFICATE FRAUDइस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गहन जांच आरंभ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी – जिनमें प्रमुख रूप से इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद एवं अन्य शामिल हैं – द्वारा धन के बदले नगर निगम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराए जा रहे थे।

इसके लिए वे या तो जीवित व्यक्तियों को मृत दिखाते थे या अन्य राज्यों के मृत व्यक्तियों के नामों का प्रयोग कर फर्जी रसीदें बनवाते थे। इस षड्यंत्र का पर्दाफाश होने के बाद नगर निगम के जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कांडपाल की लिखित शिकायत पर बनभूलपुरा थाना में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है तथा संकेत दिए हैं कि सत्यापन अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के अन्य प्रकरणों की भी गहराई से जांच की जाएगी।

इस कारण दिखाते हैं जीवित व्यक्तियों को मृत (Haldwani-Shocking Revelation Alive People Death)

प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्रों का उपयोग संपत्ति पर कब्जा जमाने, उत्तराधिकार से संबंधित मुकदमों में लाभ लेने, कर्ज और कर दायित्वों से बचने और यहां तक कि आपराधिक साजिशों को छिपाने में भी किया जा सकता है। यही कारण है कि यह मामला विशेष रूप से गंभीर माना जा रहा है।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आह्वान किया है कि यदि किसी को ऐसे किसी फर्जी दस्तावेज या गतिविधि की जानकारी हो तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। नैनीताल पुलिस और नगर प्रशासन ने दोषियों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। (Haldwani-Shocking Revelation Alive People Death)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-Shocking Revelation Alive People Death, Nainital News, Haldwani News, Banbhuoolpura News, Showing Alive People Died, Shocking revelation of burying alive people, Banbhulpura, Haldwani, Fake Death Certificate, Haldwani News, Banbhoolpura Crime, Nainital Police Action, Fake Documents Scam, Cemetery Committee Fraud, Lifetime Prisoner Alive, Uttarakhand Fake Certificates, Registrar Complaint, Death Certificate Fraud, Nainital Crime News, Forged Government Documents, Property Scam India, Verification Drive Uttarakhand, Dr Manoj Kandpal, Iqbal Ansari Case, Tanveer Ahmad FIR, Haldwani Fake ID, Police Investigation Nainital, SSP Prahlad Narayan Meena,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :