हल्द्वानी : अब पॉश कालोनी में बुलडोजर कार्रवाई की तलवार, रसूखदारों के अतिक्रमण पर गिरेगी गाज !

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 मार्च 2025 (Haldwani-Sword of Bulldozer Action in Hiranagar)शहर में छोटे-मोटे अतिक्रमण और फड़-खोखों पर बुलडोजर चलाने वाले प्रशासन, नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण की नजर अब रसूखदारों के अवैध कब्जों पर पड़ चुकी है।

मामला शहर के पॉश इलाके हीरानगर से जुड़ा है, जहां सड़क की जमीन पर कब्जा कर किसी ने बड़ा गेट खड़ा कर दिया, तो किसी ने आंगन बना लिया। बीते दो दिनों में यहाँ 31 भवनों को चिन्हित किया गया है, जिनमें एक सरकारी कार्यालय सहित शेष सभी घर हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर कब तक कार्रवाई करेगा, क्योंकि जिनके निर्माण पर निशान लगाए गए हैं, वे सभी प्रभावशाली और संपर्क सूत्रों से जुड़े हुए हैं।

हीरानगर में अतिक्रमण का मामला

(Haldwani-Sword of Bulldozer Action in Hiranagar Delhi Bulldozer Action | Delhi Demolition | दिल्ली के इन दो इलाकों में  बुल्डोजर एक्शन, पीला पंजा ने उखाड़ फेंका 'सबकुछ'हीरानगर का एक बड़ा हिस्सा वन विभाग की सुरक्षा दीवार से जुड़ा हुआ है। दीवार के उस पार चौड़ी सड़क से सटे अधिकांश लोग बड़े कारोबारी वर्ग से संबंधित हैं। इसलिए यहां सड़क के रखरखाव से लेकर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। अब ताजा मामला अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है। सरकारी दस्तावेजों में वन विभाग की दीवार के दूसरी तरफ सड़क की चौड़ाई 60 फीट दर्ज है, लेकिन अतिक्रमण के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा दबा हुआ है।

प्रशासन, जिला विकास प्राधिकरण और नगर निगम की योजना है कि अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। इसी के तहत बुधवार को संयुक्त टीम ने यहां नपाई शुरू कर दी। पहले दिन 15 घरों पर निशान लगाए गए, जबकि दूसरे दिन गुरुवार को 15 और घरों तथा एक सरकारी भवन पर निशान लगाए गए। अब इन सभी को नोटिस भेजकर कब्जा हटाने का समय दिया जाएगा। यदि आदेश का पालन नहीं किया गया, तो अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा। तहसीलदार सचिन कुमार के अनुसार, अब तक 31 भवनों को चिन्हित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने विभागों में रिक्त स्वीकृत पदों पर नियमित भर्ती न होने पर सरकार से मांगा पूरा डाटा, मुख्य सचिव को शपथ पत्र देने के दिए निर्देश

सरकारी कार्यालय भी अतिक्रमण की जद में

संयुक्त टीम ने नपाई के दौरान उप निबंधक, फर्म्स, सोसायटीज एवं चिट्स कार्यालय के परिसर की भी जांच की, जिसमें पाया गया कि परिसर का कुछ हिस्सा अतिक्रमण कर बनाया गया है। नियमानुसार इसे भी तोड़ा जाएगा।

रसूखदारों का अतिक्रमण, दबाव की राजनीति शुरू

संयुक्त टीम ने नपाई की प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन शहर के अन्य हिस्सों की तरह यहां कार्रवाई करना आसान नहीं होगा। मामला उन लोगों से जुड़ा है, जो व्यापार से लेकर राजनीति तक में प्रभाव रखते हैं। ऐसे में कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव की राजनीति भी शुरू हो सकती है। यही कारण है कि अधिकारी फिलहाल इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

सरकारी बुलडोजर की तैयारी

शहर की पॉश कॉलोनी हीरानगर में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर अब सरकारी बुलडोजर चलेगा। प्रशासन, जिला विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, हीरानगर की सड़कों पर किए गए अवैध कब्जों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अब देखना होगा कि कार्रवाई कितनी प्रभावी होती है (Haldwani-Sword of Bulldozer Action in Hiranagar)

हीरानगर में अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। अब जब प्रशासन ने इस ओर कदम बढ़ाया है, तो देखना यह होगा कि बुलडोजर की कार्रवाई रसूखदारों के अवैध निर्माण तक पहुंचती है या नहीं। यदि प्रशासन सख्ती से अपने निर्णय पर टिका रहता है, तो आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की कार्रवाई देखने को मिल सकती है। (Haldwani-Sword of Bulldozer Action in Hiranagar, Nainital News, Haldwani News, Bulldozer Action, Atikraman)

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज की दर लागू की, आदेश जारी

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-Sword of Bulldozer Action in Hiranagar, Nainital News, Haldwani News, Bulldozer Action, Atikraman, Encroachment, Bulldozer Action, Illegal Encroachment, Haldwani News, Government Action, Land Encroachment, Urban Development, Municipal Corporation, Land Mafia, Uttarakhand News, Forest Department, Road Widening, Demolition Drive, Legal Notice, Administration Action, Political Influence, Real Estate Issues, Now the sword of bulldozer action in posh colony, action will be taken against encroachment by influential people,)