इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मई 2024 (Nainital Banks Business reaches Rs 13000 crore)। नैनीताल बैंक का व्यवसायिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में मार्च 2024 की समाप्ति के उपरांत 107.82 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी परिचालन लाभ अर्जित किया है। साथ ही बैंक का कुल व्यवसाय 12305.42 रुपये से बढ़कर 13086.87 करोड़ रुपये हो गया है जो अब तक का सर्वोच्च व्यवसाय है। वहीं बैंक का शुद्ध लाभ कर्मचारियों के बीते तीन वर्षों के वेतन वृद्धि के लिये किये गये लगभग 37 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान करने के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष के 46 करोड़ से अधिक, 47.10 करोड़ रहा है।

(Nainital Banks Business reaches Rs 13000 crore) नैनीताल -नैनीताल बैंक का व्यवसाय पहुंचा 13000/- करोड़ के पार - The Real  Truthशनिवार को नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैंक की प्रगति नए उत्पादांे के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि बैंक ने विगत दो वर्षों में 1500 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर विभिन्न मानकों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस वर्ष बैंक द्वारा अपने डिमांड डिपाजिट यानी मांग जमा खातों में 13.80 फीसद की वार्षिक वृद्धि, सेविंग डिपाजिट में 9.85 फीसद एवं कुल जमा में 7.63 फीसद की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी है।

बैंक के सकल अग्रिम में, 10.41 फीसद की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी है तथा बैंक का नेट एनपीए यानी अर्नाजक परिसंपत्तियां कुल 398 करोड़ रुपये के ऋणों के सापेक्ष 1 फीसद से कम है, जो कि बैंकिंग क्षेत्र के मानकों में उच्च स्तरीय माना जाता है, और कासा डिपाजिट 41.75 फीसद है। अलबत्ता बैंक इस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक के प्राविधानों के तहत बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अपने शेयर धारकों को लाभांश नहीं देने जा रहा है। (Nainital Banks Business reaches Rs 13000 crore)

15 मिनट में गृह ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति देगा नैनीताल बैंक (Nainital Banks Business reaches Rs 13000 crore)

नैनीताल। नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने यह भी बताया कि नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों को उनकी आयु, आय व सिबिल स्कोर आदि 4 बिंदुओं पर जानकारी देने पर मात्र 15 मिनट में गृह ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति देता है। जबकि पूर्व में इसमें कम से कम 2-3 दिन लगते थे। बताया कि नैनीताल बैंक, वित्तीय समावेशन के संरूपण के लिए मोबाइल बैंकिंग वैन द्वारा अपनी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुंचा रहा है, बैंक अपने ग्राहकों को पीओएस, यूपीआई और क्यूआर कोड की सेवाएँ भी दे रहा है। (Nainital Banks Business reaches Rs 13000 crore)

बैंक द्वारा शीघ्र ही अपनी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ‘नैनी डिजी’ भी शुरू की जाने वाली है, जिससे सभी ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। बैंक अति शीघ्र अपनी शाखाओं मे डिजिटल बैंक यूनिट भी स्थापित करने जा रहा है, जहां ग्राहक स्वयं अपने बैंकिंग कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक पंत, उपाध्यक्ष राहुल प्रधान एवं मानव संसाधन विभाग के संबद्ध उपाध्यक्ष संजय गुप्ता सहित बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। (Nainital Banks Business reaches Rs 13000 crore)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Banks Business reaches Rs 13000 crore)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed