नैनीताल : पानी के भूमिगत टेंक में गिरा गुलदार, करीब 4 घंटे की मशक्कत व 11 घंटे बाद बचाया जा सका…

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2024 (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकासखंड के तल्लागांव स्थित एक स्टोन क्रशर की भूमिगत पानी की टंकी में बुधवार तड़के एक गुलदार गिर गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे भूमिगत पानी की टंकी में गिरा (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे साईं स्टोन क्रशर के भूमिगत पानी की टंकी में एक गुलदार गिर गया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब पंप ऑपरेटर पानी खोलने गया तो गुलदार को टंकी में फंसा देखकर उसने इसकी सूचना वन और राजस्व विभाग को दी। मौके पर पहुंचे उपप्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार, कोसी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरू, पशुचिकित्सक डॉ. हिमांशु पांगती व उपराजिक कोसी वनक्षेत्र ललित मोहन आर्य ने गुलदार को बचाने के लिये अभियान चलाया।
दोपहर बाद करीब 2 बजे यानी करीब करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद टेंक में गिरने के 11 घंटों के बाद किसी तरह गुलदार को सीढ़ियों के सहारे सुरक्षित टंकी से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। कोसी रेंज की रेंजर पनेरू ने बताया कि गुलदार को टेंकुलाइज करने की जरूरत नहीं पड़ी। बताया कि टैंक में गिरा तेंदुआ लगभग 5 वर्ष की उम्र का नर था। उन्होंने कहा कि पानी का टैंक खुला रखने वाले क्रशर संचालक को टैंक को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Leopard fell in underground Water Tank)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।