Nainital-SSP Suspends Bhimtals one Sub-Inspector
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मई 2024 (Nainital-Police stations got 13 new vehicles)। नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड लेकर पुलिस कर्मियों की दक्षता का आंकलन किया और जनपद को प्राप्त 13 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर थानों के लिये रवाना किया।

(Nainital-Police stations got 13 new vehicles) एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण, थानों को रवाना किए 13 नये  वाहन | Udaipur Kiran Hindiइस दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को साफ सफाई दुरुस्त करने और पुलिस लाइन के कार्यालयों में मौजूद विभिन्न रजिस्टरों को अध्यावधिक रखने, पुलिस लाइन में कार्यरत प्रत्येक पुलिस कर्मियों फिटनेस के लिए नियमित पीटी व परेड कराने, पुलिस लाइन में अधिक समय से नियुक्त पुलिस कर्मियों का अन्यत्र स्थानांतरण करने, स्टोर में उपलब्ध आवश्यक उपकरणों व सामग्री को थानों व कार्यालयों में वितरित करने, पुलिस कर्मियों के मनोरंजन तथा उनके लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिये।

इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन की राशन की दुकान तथा सीपीसी कैंटीन में अच्छी गुणवत्ता युक्त खाद्य व घरेलू सामग्री तथा उपयोगी वस्तुओं को क्रय करने व गुणवत्ता से समझौता न करने, भोजनालय में कर्मचारियों के लिए पौष्टिक आहार तैयार करने, खाने के मेनू अच्छा रखने, मैस डाइट को न्यूनतम दरों पर लाने का प्रयास करने, ताजी सब्जियां, दालें और अनाज का प्रयोग करने को भी कहा और ऐसा होने की स्थिति में जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र व हरबंस सिंह, सीओ संगीता, सुमित पांडे, नितिन लोहनी व भूपेंद्र भंडारीए प्रतिसार निरीक्षक भगवत राणा, पीआरओ प्रमोद पाठक सहित अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहे। (Nainital-Police stations got 13 new vehicles)

निकाय चुनाव के लिये जुड़वा और संशोधित कर सकते हैं नाम (Nainital-Police stations got 13 new vehicles)

नैनीताल। आगामी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु कोई भी व्यक्ति अपने निकायों के कार्यालयों में उपलब्ध मतदाता सूची का किसी भी कार्य दिवस को निरीक्षण कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान निर्वाचक नामावली यानी मतदाता सूची में नाम जोड़े और संशोधित भी कराये जा सकते हैं। (Nainital-Police stations got 13 new vehicles)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Police stations got 13 new vehicles)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed