इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मई 2024 (Schedule-1 Wild animals Serow seen near Nainital)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकट मुख्य सड़क व आबादी क्षेत्र के पास विलुप्तप्राय श्रेणी का शेड्यूल-1 में शामिल हिरन प्रजाति का ‘सराव’ नाम का वन्य जीव देखा गया। इस क्षेत्र में गत दिनों भीषण वनाग्नि लगी थी, और इसे बुझाने के लिये भारतीय सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की सेवाएं भी लेनी पड़ी थीं। इसलिये माना जा रहा है कि यह वन्य जीव वनाग्नि की वजह से भटककर यहां आ गया हो। देखें वीडिओ :

(Schedule-1 Wild animals Serow seen near Nainital) वनाग्नि के कारण भटक रहे वन्य जीव, सड़क के पास नजर आया शेड्यूल-1 का 'सराव' |  Udaipur Kiran Hindiमामला नगर की नैनीताल-भवाली राज्य मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर आईटीआई के पास का है। यहां एक वयस्क सराव भटकी हुई सी अवस्था में सड़क के नीचे एक कलवर्ट के पास देखा गया। स्थानीय व्यवसायी शिवशंकर मजूमदार ने बताया कि शाम 4 बजे उन्होंने इसे देखा। पहले उन्होंने इसे भालू माना और फिर इसका फोटो लिया।

वनाग्नि है वजह ? (Schedule-1 Wild animals Serow seen near Nainital)

माना जा रहा है कि वनाग्नि की वजह से खासकर जंगलों में सतह पर रहने वाले वन्य जीव अपने मूल स्थानों से कट गये हैं। वहीं यह भी है कि तब आग बुझ जाने के बाद इधर दूसरी बार जिला मुख्यालय के निकटवर्ती नैना रेंज में व खुर्पाताल क्षेत्र में फिर से वनाग्नि की घटनाएं होने लगी हैं। ऐसे में हिंसक वन्य जीवों के भी आबादी क्षेत्र में आने और यहां नुकसान पहुंचाने और सराव जैसे हिरन प्रजाति के वन्य जीवों के साथ शिकार किये जाने जैसी कोई घटना की संभावना भी जतायी जा रही है। (Schedule-1 Wild animals Serow seen near Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Schedule-1 Wild animals Serow seen near Nainital)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed