December 23, 2025

भारी पड़ा ‘नो पार्किंग’ में वाहन खड़ा करना.. एसएसपी ने कटवा दिये 4 थानेदारों के चालान… आप भी सचेत हो जाएं…

0
(Youth was Driving Taxi in Inebriated condition)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 30 मार्च 2024 (SSP did Challan of Police Officer for No Parking)। नैनीताल जनपद के चार थाना प्रभारियों को सड़क किनारे ‘नो पार्किंग’ में वाहन खड़ा करना महंगा पड़ गया। एसएसपी के आदेश पर सीओ ने उनके सरकारी वाहनों के चालान काट दिए। एसएसपी ने दोबारा सड़क पर सरकारी वाहन खड़ा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस समाचार में यह संदेश भी निहित है कि पुलिस ‘नो पार्किंग’ में वाहन खड़े करने पर आम लोगों के साथ भी कोई रियायत नहीं बरतेगी।

SSP did Challan of Police Officer for No Parkingनैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को हल्द्वानी के कोतवाली परिसर के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी रखी गई थी। गोष्ठी में जिले के सभी थानाध्यक्ष पहुंचे थे। इनमें से थाना काठगोदाम, खनस्यू, कालाढूंगी और तल्लीताल के थानाध्यक्षों के सरकारी वाहन सड़क पर खड़े थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह देखा तो सीओ सिटी नितिन लोहनी को ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़े पुलिस के वाहनों के चालान करने के आदेश दिए। आदेश पर सीओ सिटी ने चारों थानाध्यक्ष के सरकारी वाहनों कै चालान काट दिए। (SSP did Challan of Police Officer for No Parking)

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में घर के बंद कमरे से दो सगे भाइयों के शव मिले, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हलचल, 11 वर्षीय बच्ची जगाती रही लेकिन नहीं जागे...

यातायात नियम जनता और पुलिस के लिए समान : एसएसपी (SSP did Challan of Police Officer for No Parking)

एसएसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि यातायात नियम जनता और पुलिस के लिए समान हैं, भविष्य में यदि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा इस प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

इस समाचार में जनपद के एसएसपी व नैनीताल पुलिस का यह संदेश भी निहित है कि आम जनता भी अपने वाहनों को ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़ी न करे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने हल्द्वानी में नैनीताल रोड और कमोबेश नैनीताल पूरे नगर क्षेत्र में सड़क के आसपास 17 ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित किये हैं। (SSP did Challan of Police Officer for No Parking)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (SSP did Challan of Police Officer for No Parking)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :