ट्रायथलॉन : नौकुचियाताल में प्रतिभागी एक साथ तैरेंगे, भागेंगे व साइकिल दौड़ाऐंगे, मिलेंगे हजारों के पुरस्कार

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मार्च 2024 (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)। नगर की दौड़ एवं संबंधित खेलों को समर्पित संस्था ‘रन टु लिव’ के तत्वावधान में आगामी 14 अप्रैल को नैनीताल जनपद के नौकुचियाताल में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के, राष्ट्रीय स्तर के एवं सेना के कई खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं। देश की राष्ट्रीय ट्रायथलॉन टीम के भी प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है।

प्रतियोगिता के आयोजक, रन टु लिव संस्था के प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि नैनी झील में तैराकी प्रतिबंधित होने के कारण दूसरी ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन नौकुचियाताल में किया जाएगा। ट्रायथलॉन के लिए आयोजक संस्था ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकेंगे। एकल वर्ग में एक हजार व टीम वर्ग में 1500 रुपये शुल्क रखा गया है।
प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 10 हजार, दूसरे को 7 हजार व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 5 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। अब तक 8 प्रतिभागी व्यक्तिगत एवं 4 टीमों ने पंजीकरण करा लिया है। पत्रकार वार्ता में संस्था के सुधीर वर्मा, मनीष जोशी, भारत अधिकारी व नरेंद्र रावत भी उपस्थित थे।
ट्रायथलॉन मतलब दौड़, साइकिल दौड़ व तैराकी की तीन स्पर्धाओं में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर होगा निर्णय (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)
संस्था के युवा संयोजक सागर देवराड़ी ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम, जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल व बाइक स्टेशन हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित होने वाली ट्रायथलॉन में एकल व टीम स्पर्धा के दो वर्गों में प्रतिभाग किया जा सकता है। एकल वर्ग में प्रतिभागी को 500 मीटर तैराकी, 20 किमी साइकिल दौड़ व 10 किमी दौड़ पूरी करनी होगी। (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)
जबकि टीम में अलग-अलग गतिविधियों को तीन प्रतिभागी दौड़, साइकिल दौड़ व तैराकी की तीनों गतिविधियों को अलग-अलग पूरा करेंगे। यानी एक प्रतिभागी दौड़ेगा, दूसरा साइकिल दौड़ाएगा व तीसरा तैराकी करेगा। (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।