(Mysterious Illness in Dhauladevi-Almora-6 Died) (2 Women Killed in Same Pattern in UP-Uttarakhand) (Haldwani-3Ladies died due to Snakebite andPoison) (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died) (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 22 अप्रैल 2025 (Newly Married Couple Found Hanging in Dehradun) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक युवक और उसकी पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर जान दे दी। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। दोनों मजदूर दंपति के शव निर्माणाधीन भवन में बने मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटके मिले, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

26-28 वर्ष है दोनों की उम्र 

(Newly Married Couple Found Hanging in Dehradun)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धूलकोट इलाके में ग्राफिक एरा चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन में कार्यरत 28 वर्षीय भास्कर लाल, पुत्र बाबूराम चंद्राकर, निवासी कुआं, तहसील सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) अपनी 26 वर्षीय पत्नी जनिक गौड़ के साथ रहता था। दोनों लगभग दस माह पूर्व छत्तीसगढ़ से भागकर आए थे और विवाह किया था। दोनों मजदूर वर्ग से हैं, जिसमें भास्कर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था और जनिक भी निर्माणस्थल पर हाथ बंटाती थी।

रविवार सुबह लगभग सवा नौ बजे कंट्रोल कक्ष को सूचना मिली कि निर्माणाधीन भवन में एक युवक व युवती फंदे से लटके मिले हैं। सूचना मिलने पर प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां मजदूरों के लिए बने आवास के कमरे में दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी प्रयासों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो मजदूरों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद कमरे के भीतर छत में लगे पाइप से दंपति के शव फंदे के सहारे लटके मिले।

पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच दोनों शवों को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और चिकित्सकीय परीक्षण हेतु मोर्चरी में भिजवाया। दोनों के परिजनों को छत्तीसगढ़ से देहरादून बुलाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

रात्रि में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था (Newly Married Couple Found Hanging in Dehradun)

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शनिवार रात्रि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। निर्माणस्थल पर कार्यरत अन्य मज़दूरों से बातचीत में भी यह पुष्ट हुआ कि हाल के दिनों में दंपति के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। रविवार सुबह जब भास्कर ने प्रतिदिन की भांति मोटर चलाकर पानी नहीं भरा और संपर्क भी नहीं हो पाया, तो अन्य मजदूरों ने कमरे की ओर रुख किया। कुंडी बंद होने और कोई उत्तर न मिलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां यह दु:खद दृश्य सामने आया।

यह भी पढ़ें :  एम्स ऋषिकेश में चमोली के दंपति ने नौ दिन के मृत नवजात का देहदान किया, चिकित्सा शोध को मिला मानवता का बड़ा योगदान

यह घटना न केवल पारिवारिक कलह की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि समाज में आपसी संवाद और मानसिक सहयोग की आवश्यकता की ओर भी संकेत करती है। विवाह जैसी संस्था को निभाने के लिए भावनात्मक परिपक्वता आवश्यक है, और सामाजिक स्तर पर ऐसे मामलों में मार्गदर्शन व परामर्श की व्यवस्था होना आज की आवश्यकता बन चुकी है। (Newly Married Couple Found Hanging in Dehradun)

ज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Newly Married Couple Found Hanging in Dehradun, Dehradun News, Chhatisgarh Couple Found Hanging, Couple Found Hanging, Dehradun Couple Suicide, Uttarakhand Tragic Incident, Bhaskar Lal Suicide Case, Graphic Era Construction Site, Hanged Bodies Found, Laborer Couple News, Chhattisgarh Couple Eloped, Premnagar Police News, Mental Pressure On Couples, Marital Dispute Suicide, Suicide In Dehradun, Husband Wife Died Together, Graphic Era Hospital Tragedy, Labour Camp Incident, Husband Wife Hanging, Emotional Conflict Death, Construction Site Tragedy, Bhaskar Janik Suicide, Uttarakhand Latest Crime News, April 2025 Suicide Case, Hindi News From Dehradun, Family Dispute Death, Chhattisgarh Couple News, Migrant Laborer Suicide, Newly married couple found hanging from the ceiling, they had eloped from home and had a love marriage ten months ago,)

यह भी पढ़ें :  राहत का समाचार : जंगली जानवरों के हमले में घायल व्यक्तियों के इलाज पर उत्तराखंड सरकार उठाएगी ₹15 लाख तक खर्च, शासनादेश जल्द

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed