कुमाऊं विश्वविद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, स्थानीय लोगों का विरोध
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 फरवरी 2025। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए परिसर से 15 और डीएसबी परिसर क्षेत्र से 2 अतिक्रमण हटा । अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का विरोध भी सामने आया, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन को कुछ स्थानों पर कार्रवाई रोकनी पड़ी।
नोटिस के बावजूद नहीं हटाया अतिक्रमण, विश्वविद्यालय ने की कार्रवाई
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिसर और डीएसबी परिसर में रिटायर्ड कर्मचारियों समेत कुछ अन्य लोगों ने लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई बार इन्हें नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा था, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।
भूमि का होगा सर्वेक्षण
उन्होंने बताया कि डीएसबी परिसर के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के लिए 2018 से ही नोटिस जारी किए जा रहे थे, जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की गई है। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विश्वविद्यालय की भूमि होने पर सवाल उठाने के बाद प्रशासन ने जल्द ही अधिकारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण वाली भूमि का सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है।
स्थानीय लोगों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
अतिक्रमण हटाने पहुंची विश्वविद्यालय की टीम को डीएसबी परिसर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी ममता चमियाल ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय बिना किसी नोटिस के उनके घर तोड़ने के लिए पहुंच रहा है। उन्होंने दावा किया कि जिस भूमि पर वह पीढ़ियों से रह रहे हैं, वह विश्वविद्यालय की नहीं है और विश्वविद्यालय के पास इस भूमि के कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.