सीएम की जंगल सफारी में बड़ी लापरवाही: पांच साल पहले फिटनेस खत्म जिप्सी से कराई गई सफारी, अब तक पांच कर्मचारी निलंबित 🚨🛻🌲

नवीन समाचार, नैनीताल जनपद के कार्बेट टाइगर रिजर्व, 13 जुलाई 2025। कॉर्बेट नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हाल की जंगल सफारी के दौरान सुरक्षा में बेहद गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। जिस जिप्सी से मुख्यमंत्री को सफारी कराई गई, उसकी वाहन फिटनेस पांच वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुकी थी। इस संवेदनशील चूक के सामने आने के बाद वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से कई कर्मचारियों को निलंबित किया है।
तीन स्टोर कीपर निलंबित, दो पहले ही हो चुके हैं कार्रवाई के शिकार
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में प्रारंभिक जांच के उपरांत मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ-हॉफ) ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में तैनात तीन स्टोर कीपर – पंकज मेदोलिया, इरशाद और गजेंद्र सिंह मेहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पूर्व एक वाहन चालक सहित दो अन्य कर्मचारियों को भी निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। अब तक कुल पांच कर्मचारी इस लापरवाही की जद में आ चुके हैं।
ढेला और झिरना जोन में 6 जुलाई को की गई थी सफारी
यह मामला 6 जुलाई को उस समय सामने आया, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढेला और झिरना जोन में जंगल सफारी की थी। सफारी के लिए जिस जिप्सी का उपयोग किया गया, उसकी वैधता वर्ष 2020 में ही समाप्त हो चुकी थी। इस गंभीर अनियमितता को राज्य के मुखिया की सुरक्षा के साथ बड़ा समझौता माना गया।
विभाग में मचा हड़कंप, जांच और कार्रवाई जारी
इस पूरे प्रकरण के उजागर होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जिम्मेदार कर्मचारियों की सूची लंबी हो सकती है। इस लापरवाही को उच्च स्तर पर गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाहियों की पुनरावृत्ति न हो।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.