December 25, 2025

अपर सचिव व पुलिस उप निरीक्षक के बीच बेहद गरम नोकझोंक का वीडियो वायरल, उप निरीक्षक लाइन हाजिर-अभियोग भी पंजीकृत

Vivad
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 17 अप्रैल 2025 (Argument between IAS Officer-Police SubInspector) उत्तराखंड शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस उप निरीक्षक के बीच सरकारी भूमि से मार्ग निकालने के विवाद को लेकर हुआ तीखा विवाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। इस बहस का वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसमें राज्य के अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान और झाझरा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा के बीच उग्र वाक्युद्ध होते देखा जा सकता है। वीडियो के सार्वजनिक होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को लाइनहाजिर कर दिया। देखें संबंधित वीडिओ :

सरकारी भूमि से होकर निकलने वाले प्रस्तावित मार्ग को लेकर हुआ विवाद 

(Argument between IAS Officer-Police SubInspector) action against sub inspectorपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पास स्थित राज्य स्तरीय अनुसंधान एवं वित्त प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र में मौजूद एक सरकारी भूमि से होकर निकलने वाले प्रस्तावित मार्ग को लेकर हुआ। बताया गया कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इस सरकारी भूमि से निजी कॉलोनी तक सड़क निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर अपर सचिव ने आपत्ति जताई। वीडियो में वह उप निरीक्षक पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने मार्ग खुलवाने वालों का पक्ष लिया और दबाव में आकर कार्यवाही कर रहे हैं। दूसरी ओर, उप निरीक्षक भी अपर सचिव पर अभद्रता करने के आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  व्हाट्सएप पर आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाओं के संदेशों से सावधान ! हो सकती है साइबर ठगी, फर्जी संदेश खोलते ही खाली हो सकता है बैंक खाता...

यह संपूर्ण विवाद सार्वजनिक भूमि के उपयोग को लेकर शासन व पुलिस के बीच तालमेल की कमी को उजागर करता है। बताया गया कि इस मार्ग को खुलवाने के लिए पूर्व में जिलाधिकारी स्तर पर भी आवेदन दिए गए थे, जिनमें स्थानीय नागरिकों ने वैकल्पिक मार्ग की मांग की थी। इस बीच, वीडियो में दिखाई देने वाले घटनाक्रम की पुष्टि स्वयं उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा ने भी कर दी है।

उप निरीक्षक लाइनहाजिर, अभियोग भी पंजीकृत (Argument between IAS Officer-Police SubInspector)

वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उप निरीक्षक को लाइनहाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही विवाद की जड़ बने मार्ग को खुलवाने का प्रयास कर रहे व्यक्ति के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रशासन का कहना है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच के उपरांत आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

यह घटना उत्तराखंड में प्रशासनिक पारदर्शिता, भूमि उपयोग और पुलिस आचरण से जुड़े कई सवाल खड़े करती है। अधिकारियों के बीच इस प्रकार का टकराव राज्य की कार्यप्रणाली की स्थिति को लेकर चिंतन की मांग करता है। (Argument between IAS Officer-Police SubInspector)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Argument between IAS Officer-Police SubInspector, Dehradun News, Vad-Vivad, Vivad, Argument, Government Land Encroachment, Video of heated argument between Additional Secretary and Police Sub Inspector goes viral, Sub Inspector placed on line duty – charge sheet also registered, Uttarakhand News, Dehradun News, Bureaucracy Clash Uttarakhand, Sub Inspector Harsh Arora, Arunendra Chauhan, Line Hazir Dehradun, Uttarakhand Viral Video, Police Officer Suspended, Government Land Dispute, Dehradun Police, SSP Ajay Singh, Uttarakhand Secretariat, Administrative Controversy, Uttarakhand Governance, Uttarakhand Bureaucrats, Uttarakhand Police Action, State Training Center Dispute, Uttarakhand Technical University, Dehradun Land Controversy, Government Land Road Dispute, Public Land Dispute Uttarakhand, IAS Vs Police, Viral Clash Uttarakhand, Uttarakhand Viral News, Navin Samachar, Uttarakhand Law Order,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :