Baba Neeb karori
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

How to grow richनवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2023। (How to grow rich) देवभूमि उत्तराखंड के अनेकानेक रमणीय स्थानों में 20वीं सदी के महानतम संतों व दिव्य पुरुषों में शुमार, हनुमान भक्त, ‘सब एक’ की सबसे बड़ी शिक्षा देने वाले, बाबा नीब करौरी महाराज का कैंची धाम रुद्रपुर-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 (पूर्व नाम एनएच 87) पर नैनीताल जनपद में भवाली-अल्मोड़ा मोटर मार्ग के बीच विश्व प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटक स्थल नैनीताल से मात्र 18 किमी की दूरी पर देश-दुनिया में विरले ही मिलने वाली उत्तरवाहिनी क्षिप्रा नदी के तट पर तकरीबन कैंची के आकार के दोहरे ‘हेयर पिन बैण्ड’ पर स्थित है। यहां हर वर्ष इसके स्थापना दिवस 15 जून को ही लाखों सैलानी जुटते हैं, और वर्ष भर भी श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी, जिन्होंने नैनीताल की फल पट्टी के सेब को चख कर बना दिया दुनिया का ‘एप्पल’, बाबा व उनके कैंची धाम के बारे में पूरी जानकारी

कहते हैं कि बाबा की हनुमान जी के प्रति अगाध आस्था थी, और उनके भक्त उनमें भी हनुमान जी की ही छवि देखते हैं, और उन्हें हनुमान का अवतार मानते हैं। बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा उनकी रक्षा करते हैं, और साक्षात दर्शन देकर मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। यहां सच्चे दिल से आने वाला भक्त कभी खाली नहीं लौटता। यहां बाबा की मूर्ति देखकर ऐसे लगता है जैसे वह भक्तों से साक्षात बातें कर रहे हों। यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का सहित हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौली के दर्शन 

How to grow rich : नीब करौरी बाबा ने धनी बनने के तीन उपाय बताए थे। इन उपायों को जानकर वास्तव में लगता है कि इन्हें अपनाकर धनी बना जा सकता है।

1. (How to grow rich) बाबा नीब करौरी के अनुसार वास्तविक धनी व्यक्ति कभी भी वह नहीं होता जिसने अपने जीवन में बहुत धन जमा किया हो। असली अमीर वह है जो पैसे की उपयोगिता को समझता है। सरल शब्दों में धन का सही उपयोग करने वाला व्यक्ति धनवान कहलाता है। बाबा इसके साथ ही कहते थे कि धन का इस्तेमाल हमेशा किसी की मदद के लिए करना चाहिए। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’

2. (How to grow rich) बाबा नीब करौरी कहते थे कि किसी भी व्यक्ति के पास पैसा तभी आता है जब वह उसे खर्च करता है। यानी जब तक आपके घर में पैसा है तब तक पैसा आपके पास नहीं आता है। आप कितना भी पैसा बचाने की कोशिश करें, वह एक न एक दिन खत्म हो जाएगा, इसलिए पैसे कमाने के साथ-साथ आपके पास पैसे खर्च करने का हुनर भी होना चाहिए। यह भी पढ़ें : कैंची धाम पर ‘नवीन समाचार’ की खबर का हुआ असर

3. (How to grow rich) बाबा नीब करौरी कहते थे कि चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कभी गरीब नहीं होता। जिस व्यक्ति में यह तीन गुण होते हैं, वह व्यक्ति धनी लोगों से अधिक धनी है। बाबा चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास को ही सच्चा धन मानते थे। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की कृपा से महिला विश्व चैंपियनशिप में जड़ा ऐतिहासिक ‘गोल्डन पंच’

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। (How to grow rich, How to grow rich)

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed