इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

Hidden Face Imageनवीन समाचार, नई दिल्ली, 6 अगस्त 2022। बाहर अपराध कर न जाने कितने लोग उत्तराखंड में भेष बदलकर रह रहे हैं। दिल्ली की जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में एक फरार आरोपित को घटना के 28 साल बाद उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से गिरफ्तार किया है। यहां वह अपनी पहचान बदलकर गांव में रह रहा था और ऑटो चलाकर गुजारा कर रहा था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1994 में शाहदरा के जगजीवन नगर की रहने वाली एक महिला ने जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस में अपनी बेटी को अगवा किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मानसरोवर पार्क स्थित स्कूल जाते समय कबीर नगर के नरेश, लोनी के जयपाल, जय सिंह और शाहदरा के प्रेम ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नरेश, जयपाल और जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक आरोपित प्रेम फरार हो गया।

बाद में प्रेम को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने प्रेम के रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की और उसका सुराग लेने के बाद उसे काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना नाम प्रकाश चंद रख लिया। वह शहर से दूर खेतों के बीच घर बनाकर रहने लगा और ऑटो चलाकर अपना गुजारा कर रहा था। (डॉ. नवीन जोशीअन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed