शातिर दंपति ने लगाया हल्द्वानी के स्वर्णकार को 2.35 लाख का चूना
-स्वर्णकार ने बकायदा दंपति की शादी की वर्षगांठ का आयोजन किया और दंपति 2.35 लाख रुपये का फर्जी ऑनलाइन भुगतान कर में हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का ले गये (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs)
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून, 2024। हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्वर्णकार को एक दंपति अपनी शादी की वर्षगांठ पर उपहार में हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का लेकर फर्जी भुगतान के नाम पर 2 लाख 35 हजार रुपये का चूना लगा गये।
हुआ यह कि हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी प्रतिष्ठान में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक महिला और एक पुरुष पहुंचे। उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया और अपनी शादी की सालगिरह की खुशी में हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का खरीदा। दंपति की शादी की वर्षगांठ की खुशी का अवसर देखते हुए प्रतिष्ठान की ओर से प्रतिष्ठान में अपनी ओर से केक भी कटवाया गया और दंपति को ₹2,35,000 मूल्य की हीरे की अंगूठी और 20 ग्राम का सोने का सिक्का दिया गया।
दंपति ने इसके भुगतान के लिये ₹2,35,000 का आईसीआईसीआई बैंक का स्क्रीनशॉट प्रतिष्ठान को उपलब्ध कराया। लेकिन भुगतान प्रतिष्ठान के बैंक खाते में नहीं आया। पूछने पर दंपति ने कहा कि आ जाएगा। लेकिन आज गुरुवार तक भी भुगतान न आने पर प्रतिष्ठान को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में दर्ज करायी। पुलिस ने जब दंपति की लोकेशन पता की तो फरीदाबाद में बताई जा रही है। उनके फोन पर बात नहीं हो रही है जबकि व्हाट्सएप पर कॉल चल रही है।
ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिये अपील (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs)
इस मामले में ग्रीन सिटी सर्राफा एंड स्वर्णकार एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी ने अपनी यूनियन के अलावा समस्त ज्वेलर्स को सचेत किया है कि इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी स्कैन पर भरोसा ना करें और जब तक उनके अकाउंट में पेमेंट नहीं आ जाता है तब तक किसी को भी कोई भी आभूषण ना दें। उन्होंने कहा कि यदि कभी कोई संदिग्ध आता है तो उसकी सूचना तुरंत उन्हें 9837313072 नंबर पर दें। इसके अलावा संबंधित थाना क्षेत्र में भी तुरंत अवगत करायें ताकि इस प्रकार की घटना से बचा जा सके। (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Cunning Couple duped a Goldsmith of 2-5 Lakhs, Haldwani, Fraud, Jeweler, Cunning Couple, duped, Goldsmith, Vicious Couple, Swarnkar, Sarraf, Couple)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।