(GST Raid on Nainitals Washi Footware Shop) (Officers Should not Consider Themselves Judge-HC)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 5 दिसंबर 2024 (Almora-Registration of 257 Homestays Cancelled) जिले में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित निरीक्षण के बाद 257 होमस्टे का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई होमस्टे को वाणिज्यिक उपयोग में लाने और पंजीकरण का नवीनीकरण न कराने के कारण की गई है। बताया गया है कि यह कार्रवाई जिले में पर्यटन विभाग की नियमों को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य होमस्टे सेवाओं में गुणवत्ता बनाए रखना और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले में कुल 478 होमस्टे पंजीकृत थे। पर्यटन विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में 257 होमस्टे नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इनमें से 12 होमस्टे ऐसे थे जिन्हें आवासीय उपयोग के बजाय दुकानें खोलकर व्यावसायिक उपयोग में लाया जा रहा था।

संचालकों को नोटिस और सुधार का निर्देश
(Almora-Registration of 257 Homestays Cancelled)

पर्यटन विभाग ने सभी निरस्त होमस्टे संचालकों को नोटिस जारी कर सूचित किया है कि वे या तो होटल या रिसॉर्ट के रूप में पंजीकरण कर मानदंडों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुनः आवेदन के लिए दी गई समय सीमा

जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री ने बताया कि होमस्टे संचालकों को पंजीकरण के लिए दोबारा आवेदन करने और सभी कमियों को दूर करने के लिए एक निश्चित समय सीमा दी गई है। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुपालन नहीं किया गया तो दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  खुशखबरी ! अब घर बैठे मिलेगी सत्यापित खतौनी, छह राजस्व पोर्टल शुरू

जुर्माने का प्रतिदिन बढ़ेगा भार

जुर्माना लगाए जाने के बाद प्रत्येक दिन जुर्माने में एक हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी। यदि इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित संपत्तियों को बंद कर दिया जाएगा। (Almora-Registration of 257 Homestays Cancelled)

सवाल-योजना का उद्देश्य पूरा हो रहा है या नहीं, मूल निवासी नहीं, बाहरी लोग उठा रहे योजना का लाभ (Almora-Registration of 257 Homestays Cancelled)

उत्तराखंड में होम स्टे योजना का मूल उद्देश्य स्थानीय लोगों को अपने घर के अतिरिक्त हिस्से को होम स्टे के रूप में उपयोग कर घर पर रोजगार दिलाने और सैलानियों को स्थानीय खान-पान, लोक संस्कृति से अवगत कराना व राज्य के मूल स्वरूप से अवगत कराना बताया जाता रहा है, लेकिन योजना का लाभ राज्य के मूल निवासियों की जगह वे बाहरी लोग अधिक उठा रहे हैं जिनके घर सामान्यतया उनके बाहर रहने के कारण खाली पड़े थे। अब वे इन घरों को होम स्टे के नाम पर होटल के रूप में चला रहे हैं, अथवायोजना के तहत मिलने वाले अनुदान का लाभ उठा रहे हैं। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Almora-Registration of 257 Homestays Cancelled, Almora News, Homestay News,Homestay in Uttarakhand, Action on Homestays, Registration of 257 homestays cancelled for violating rules, notice issued to operators,)

यह भी पढ़ें :  भीमताल–हल्द्वानी मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, दिल्ली से आए छात्रों सहित 24–25 लोग थे सवार, कई घायल

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed