नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मार्च 2025 (Chaos in Bhimtal Resort-Challan Against Tourists)। नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित ‘द पाम रिजॉर्ट’ में शोर-शराबा और हुड़दंग करने की घटना हुई है। इस पर भीमताल पुलिस ने 27 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गयी है, एवं रिजॉर्ट प्रबंधक पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 रुपये का दंड लगाया गया है।

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के ‘द पाम रिजॉर्ट’ में कुछ लोगों द्वारा रात्रि में अत्यधिक शोरगुल किया जा रहा था, जिससे आसपास के आवासीय क्षेत्र और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी।
इस संबंध में प्राप्त शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, विशेष कार्य बल (एसओजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार रात्रि इस रिजॉर्ट में छापा मारा।
मेरठ की कंपनी द्वारा आयोजित था कार्यक्रम (Chaos in Bhimtal Resort-Challan Against Tourists)
इस दौरान रिजॉर्ट में मेरठ (उत्तर प्रदेश) की ‘ओम साईं केमिकल कंपनी’ द्वारा आयोजित एक समारोह में 32 लोग (26 पुरुष व 6 महिलाएं) साउंड सिस्टम बजाकर अत्यधिक शोरगुल करते हुए मिले। पुलिस ने सभी आरोपितों को मौके पर ही पकड़ लिया और उनका उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 6,500 रुपये का जुर्माना किया।
इसके अतिरिक्त रिजॉर्ट प्रबंधक पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 रुपये का दंड लगाया। साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Chaos in Bhimtal Resort-Challan Against Tourists)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Chaos in Bhimtal Resort-Challan Against Tourists, Nainital News, Bhimtal News, Tourists Creating Problems, Police Action, Action against Tourists, Chaos in Bhimtal resort, challan issued against 27 people including 6 women, action taken against manager too, Law Enforcement, Uttarakhand Police, Nainital News, Bhowali News, Resort Party Crackdown, Noise Pollution, Uttarakhand Crime, Anti-Human Trafficking, Illegal Activities, Public Disturbance, Police Action, Resort Violation, Police Fine, Legal Action, Loud Music Ban, Social Order, Public Safety,)











