हिमपात और लंबे अवकाश ने बढ़ाई नैनीताल की रौनक, रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे, यातायात और किराये पर दबाव

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जनवरी 2026 (Nainital-Tourists Weakend)। उत्तराखंड के नैनीताल में सप्ताहांत के दौरान हुए हिमपात और लगातार चार दिनों के सार्वजनिक अवकाश ने पर्यटन को अभूतपूर्व गति दी है। सरोवर नगरी में रविवार को रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे होटल, यातायात और स्थानीय सेवाओं पर सीधा असर पड़ा। बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से जहां पर्यटन व्यवसाय में उत्साह है, वहीं यातायात जाम और मनमाने किराये को लेकर पर्यटकों की परेशानियां भी सामने आई हैं।

(Nainital-Tourists Weakendरविवार को नैनीताल के हिमालय दर्शन, किलबरी, स्नो व्यू, बारापत्थर और अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में मेले जैसा माहौल रहा। नैनी झील में नौकायन के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई दिया, जबकि श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। इसके अतिरिक्त प्राणी उद्यान, रोपवे, घोड़ा स्टैंड, कैंचीधाम और घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सैलानी पहुंचे।

पर्यटन उछाल के साथ व्यवस्थाओं पर दबाव

प्रशासनिक और पर्यटन विभाग के अनुमान के अनुसार, चार दिनों के अवकाश के बीच रविवार को नगर में 20 हजार से अधिक पर्यटक और लगभग पांच हजार वाहन पहुंचे। बढ़ती भीड़ के कारण होटल और गेस्ट हाउस में कमरों की उपलब्धता सीमित हो गई, जिससे पर्यटकों को ठहरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकांश होटलों में अधिभोग 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ टैक्सी और निजी वाहन सेवाओं को लेकर शिकायतें भी सामने आई हैं। आरोप है कि नैनीताल से भवाली और हल्द्वानी मार्ग पर सामान्य किराये की तुलना में कई गुना अधिक धनराशि वसूली जा रही है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिमालय दर्शन जैसे स्थलों पर जाने के लिए भी अतिरिक्त किराया लेने की शिकायतें मिली हैं।

रोडवेज बसों का सीमित संचालन और कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन (केमू) की बसों को नगर में प्रवेश न मिलने से यातायात दबाव और बढ़ गया। कालाढूंगी मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। लौटते समय सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता कम होने से पर्यटकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा और निजी वाहनों पर निर्भरता बढ़ने से उनकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ा।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 10 जिलों में 24 जनवरी को विद्यालयों में अवकाश, नैनीताल में कक्षा 1 से 8 और आंगनबाड़ी भी बंद

सीएम के आगमन पर पुलिस की दरियादिली 

Decline in tourism in Nainital, Hotel Association expresses displeasureनैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट के अनुसार, हिमपात ने सप्ताहांत पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नगर भ्रमण के दौरान भी अन्य अवसरों की तरह पर्यटकों को प्रवेश से नहीं रोका गया, जिससे पर्यटन गतिविधियां और तेज हुईं। ऐसे में नगर में 70 से 80 फीसद तक होटल पैक हैं।

यह स्थिति एक ओर जहां पर्यटन आधारित रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी खड़ा करती है कि बढ़ती भीड़ के बीच यातायात, किराया नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाए।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड कांग्रेस का 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए नया रोडमैप, अब टिकट पर जिलाध्यक्षों को मिलेगा निर्णायक अधिकार
Tags (Nainital-Tourists Weakend) :

Nainital-Tourists Weakend, Nainital Snowfall Tourist Rush, Record Tourists In Nainital Weekend, Nainital Traffic Jam News, Hotel Occupancy In Nainital, Snowfall Boost Tourism Uttarakhand, Nainital Taxi Fare Issue, Weekend Holiday Tourism India, Nainital Travel Advisory, Uttarakhand Hill Station Crowd, Nainital Tourism Pressure, #NainitalTourism #UttarakhandNews #SnowfallInNainital #WeekendTourism #HillStationRush #TravelNewsIndia #TouristSeason #NainitalWeekend #PeopleFirstNews #HindiNews

Leave a Reply