EnglishInternational Phonetic Alphabet – SILInternational Phonetic Alphabet – X-SAMPASystem input methodCTRL+MOther languagesAbronAcoliадыгэбзэAfrikaansअहिराणीajagbeBatak AngkolaአማርኛOboloالعربيةঅসমীয়াаварتۆرکجهᬩᬮᬶɓasaáBatak Tobawawleбеларускаябеларуская (тарашкевіца)Bariروچ کپتین بلوچیभोजपुरीभोजपुरीẸdoItaŋikomBamanankanবাংলাབོད་ཡིག།bòo pìkkàbèromबोड़ोBatak DairiBatak MandailingSahap Simalunguncakap KaroBatak Alas-KluetbuluburaብሊንMə̀dʉ̂mbɑ̀нохчийнchinook wawaᏣᎳᎩکوردیAnufɔЧăвашлаDanskDagbaniдарганdendiDeutschDagaareThuɔŋjäŋKirdkîडोगरीDuáláÈʋegbeefịkẹkpeyeΕλληνικάEnglishEsperantoفارسیmfantseFulfuldeSuomiFøroysktFonpoor’íŋ belé’ŋInternational Phonetic AlphabetGaगोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰ગુજરાતીfarefareHausaעבריתहिन्दीछत्तीसगढ़ी𑢹𑣉𑣉HoHrvatskiհայերենibibioBahasa IndonesiaIgboIgalaгӀалгӀайÍslenskaawainAbꞌxubꞌal PoptiꞌJawaꦗꦮქართული ენაTaqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜJjuадыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)KabɩyɛTyapkɛ́nyáŋGĩkũyũҚазақшаភាសាខ្មែរಕನ್ನಡ한국어kanuriKrioकॉशुर / کٲشُرКыргызKurdîKʋsaalLëblaŋoлаккулезгиLugandaLingálaລາວلۊری شومالیlüüdidxʷləšucidmadhurâमैथिलीŊmampulliMalagasyKajin M̧ajeļമലയാളംМонголᠮᠠᠨᠵᡠManipuriма̄ньсиဘာသာမန်mooreमराठीမြန်မာ閩南語 / Bân-lâm-gú閩南語(漢字)閩南語(傳統漢字)Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)Bân-lâm-gú (Tâi-lô)KhoekhoegowabNorsk (bokmål)नेपालीनेपाल भाषाli nihanawdmNorsk (nynorsk)ngiembɔɔnߒߞߏSesotho sa LeboaThok NaathChichewaNzemaଓଡ଼ିଆਪੰਜਾਬੀPiemontèisΠοντιακάⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜTarandineрусскийसंस्कृतсаха тылаᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)सिंधीکوردی خوارگDavvisámegiellaKoyraboro SenniSängöⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜတႆးසිංහලᠰᡞᠪᡝSlovenčinaСрпски / srpskiSesothoSENĆOŦENSundaSvenskaŚlůnskiதமிழ்ತುಳುతెలుగుไทยትግርኛትግሬцӀаӀхна мизSetswanaChiTumbukaTwiⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜудмуртУкраїнськаاردوOʻzbekchaꕙꔤTshiVenḓaVènetoWaaleWolofLikpakpaanlYorùbá中文中文(中国大陆)中文(简体)中文(繁體)中文(香港)中文(澳門)中文(马来西亚)中文(新加坡)中文(臺灣)यह भी पढ़ें : राहत का समाचार : जंगली जानवरों के हमले में घायल व्यक्तियों के इलाज पर उत्तराखंड सरकार उठाएगी ₹15 लाख तक खर्च, शासनादेश जल्दHelp इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें नैनीताल में फिल्म मधुमती की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमारमधुमती (1958)-दिलीप कुमार, वैजयन्ती माला और जॉनी वॉकर। प्रमुख गीत-जुल्मी संग आँख लड़ी, चढ़ गयो पापी बिछुआ, दिल तड़प तड़प के, घड़ी घड़ी मोरा दिल धड़के, जंगल में मोर नाचा, सुहाना सफ़र, आजा रे परदेशी ।गुमराह(1963)- सुनील दत्त, माला सिन्हा। प्रमुख गीत-इन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे।कौन अपना-कौन पराया फिल्म के गीत ‘जरा सुन हसीना नाजनीं’ में नैनीतालकौन अपना-कौन पराया (पूर्व नाम वांटेड) (1963)-वहीदा रहमान, अशोक कुमार, विजय कुमार (जॉनी वॉकर के छोटे भाई। प्रमुख गीत-जरा सुन हसीना नाजनीं।शगुन (1964)-वहीदा रहमान, कमल जीत। प्रमुख गीत-पर्वतों के पेड़ों पर शाम का अंधेरा है, तुम चली जाओगी।भीगी रात (1965) – अशोक कुमार, मीना कुमारी, प्रदीप कुमार, प्रमुख गीत-मोहब्बत से देखा खफा हो गए।वक्त (1965)- शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, सुनील दत्त, राजकुमार। प्रमुख गीत-दिन है बहार के, आजा आजा रे तुझको मेरा प्यार पुकारे, दिल के सहारे आजा प्यार करें।अनीता (1967)- मनोज कुमार, साधना। प्रमुख गीत-तुम बिन जीवन कैसे बीता।*एक कली मुस्काई (1967 या 68)-जॉय मुखर्जी, मीरा जोगलेकर। प्रमुख गीत-लो एक कली मुस्काई।*दिल देके देखो-शम्मी कपूर, आशा पारेखकटी पतंग (1970) – राजेश खन्ना, आशा पारेख। प्रमुख गीत-जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा।कलाबाज (1977)- देवानंद, जीनत अमान।अभी तो जी लें(1971) – मुकेश, डैनी, जया भादुड़ी। प्रमुख गीत-ओ लाली हो सवेरे वाली।हम किसी से कम नहीं (1979)-तारिक, जीनत अमान।होली आई रे-जितेंन्द्र, माला सिन्हा।झील के उस पार-राजेश खन्ना, वहीदा रहमान।शगुन-कमलजीत, वहीदा रहमान।आदमी और इंसान (1980) -धर्मेंद्र, सायरा बानो। सायरा बानो पर नैनी झील में एक गीत फिल्माया गया है। आये दिन बहार के-धर्मेंद्र, आशा पारेख।बड़ी दीदी-जितेंद्र, नंदा।शिकार-धर्मेंद्र, आशा पारेख।दुल्हन एक रात की-धर्मेंद्र, नूतन।एक हंस का जोड़ा-अनिल धवन, इंद्राणी मुखर्जी।जिंदगी-विनोद मेहरा, मौसमी चटर्जी।मिस्ट (1981) दिनेश ठाकुर, संगीता नाइक।बिंदी चंदन की-शेखर सुमन, रोमा मलिक।रोमांस (1983)-कुमार गौरव, पूनम ढिल्लो।मासूम (1983)-नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, जुगल हंसराज। प्रमुख गीत-तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं।जानू (1985) – जय किशन (जैकी) श्राफ, रति अग्निहोत्री, सईद जाफ़री, अनुपम खेर, इफ़्तेख़ार, युनुस परवेज़।भूल ना जाना (1985)-संजीव मित्रा, नीलमा।बंधन बांहों का (करिए क्षमा) (1985)-राजकिरण, स्वप्ना। प्रमुख गीत-ना कोई अकबर ना कोई बाबर ना कोई शाह हुमायूं, सब हैं यहां दिल के शहजादे, अपना देश कुमाऊं।न्यू दिल्ली टाइम्स (1986)-शशि कपूर, शर्मीला टैगोर, ओम पूरी, कुलभूषण खरबंदा। (बोट हॉउस क्लब और रोप-वे ट्रोली में 1985 में शूटिंग हुई थी, रोप-वे ट्रोली में एक हत्या होने का दृश्य फिल्माया गया था। शशि को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था)हुकूमत (1987)-धर्मेन्द्र, रति अग्निहोत्री, शम्मी कपूर, स्वप्ना, सदाशिव अमरापुरकर, प्रेम चोपड़ा। प्रमुख गीत-ना ज़ुल्म ना ज़ालिम का, इस अफसर का बाजा, राम राम बोल।रामा ओ रामा (1988) – राज बब्बर, आसिफ शेख, किमी काटकर (मिर्जा ब्रदर्स)।खून भरी मांग (1988)- रेखा,कबीर बेदी, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनू वालिया और राकेश रोशन कबीर बेदी।तेरे बिना क्या जीना (1988 में शूटिंग )-शेखर सुमन, मुनमुन सेन। निर्माता-पार्थो घोष।माशूक (1993)-अयूब खान, आयशा झुल्का। प्रमुख गीत-कौन हो तुम जो दिल में समाए जाते हो।इश्क में जीना, इश्क में मरना (1994)-रवि सागर, दिव्या दत्ता।ना वो इनकार करती है नो वो इकरार करती हैहिमालय पुत्र (1997)-विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, अक्षय खन्ना, अंजला झावेरी। प्रमुख गीत-ना वो इनकार करती है नो वो इकरार करती है, तूने कैसा जादू किया…।सिर्फ तुम (1999)-संजय कपूर, प्रिया गिल, कादर खान। प्रमुख गीत-ये सिलसिला है प्यार का ये चलता रहेगा।कोई मिल गया (2003)-ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा। प्रमुख गीत-इधर चला मैं उधर चला।बाज, द बर्ड इन डेंजर (2003)- करिश्मा कपूर, जैकी श्राफ,डिनो मोरिया, सुनील शेट्टी, प्रीति झिंगियानी।जूली (2004)-नेहा धूपिया, प्रियांशु चटर्जी, यश टांक, संजय कपूर। प्रमुख गीत-हम तुम से दिल लगा बैठे, भीगी भीगी, इश्क तेजाब।https://youtu.be/eKElJdAoT4sप्यार जिंदगी है-विकास, आशिमां भल्ला।किसना (2005)-विवेक ओबेरॉय, ईशा शरवानी।जाना, लेट्स फॉल इन लव (2005)-2004 रेहान खान, राजेश खन्ना, जीनत अमान।https://youtu.be/Pq_m1Bj6UiQविवाह (2006)- शाहिद कपूर, अमृता राव। प्रमुख गीत-दो अजनबी…।बालकृष्ण (2006)- मीरा जैस्मिन।चांद के पार चलो- प्रीति झिंगयानी, हिमानी शिवपुरी। प्रमुख गीत-रात मेरी धिंचक लड़ गई।https://youtu.be/BZa12QgciQAडिफरेंट स्ट्रोक बैनर (2008) राजीव वर्मा, सुदेश बेरी, अतुल किनागी, वेदिता प्रताप सिंह। प्रमुख गीत-किस मी वन मोर टाइम (आरिफ कैसल्स, बलरामपुर हाउस)।ट्रंप कार्ड (सड़ियाताल)दांए या बांए (2011)-दीपक डोबरियाल, (निर्देशक बेला नेगी) ।आहिस्ता-आहिस्ता (2012)- अभय देओल, सोहा अली।सतरंगी पैराशूट(2013)- जैकी श्राफ, राजपाल यादव, लिलीपुट, संजय मिश्रा।रंगमहल (2013)-यजुवेंद्र प्रताप सिंह, वर्तिका तिवारी।औरंगजेब (2013)-ऋषि कपूर, अर्जुन कपूर, साशा आगा, अमृता सिंह।कांची (2014)-मिष्टी, कार्तिक आर्यन, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, चंदन रॉय सान्याल, आदिल हुसैन, मीता वशिष्ठ।गांधी-द हीरो (2015 में सेंट जोसफ कॉलेज व फ्लेट्स मैदान में मस्जिद के साथ शूटिंग))- मिलिंद गुनाजी, ग्रेसी सिंह, सुधीर पांडे आदि।मिशन टाइगर (2016)-बीजू लाल टीआर, विजय राज, सुभाष चंद्रा, मदन मेहरा, मनोज साह टोनी, जहूर आलम, धर्मवीर परमार, हरीश राणा, अनिल घिल्डियाल, जितेंद्र बिष्ट, नवीन बेगाना, अनुपम उपाध्याय, मंजूर हुसैन, भुवन बिष्ट, विक्रम सयाल, चारु तिवारी, दीपक सहदेव, कैलाश सुयाल व बालक अंशुल।मेरठिया गेंगस्टर (2015)- जयदीप अहलावत, नुसरत बरूचा, संजय मिश्र, मुकुल देव व विजेंद्र काला (नैनी झील, बोट हाउस क्लब)जगजीवन की पत्नी की तीसरा प्यार (2016 में शूटिंग)-विक्रम गोखले एवं रेवती। (प्रस्तावित)डांस में मेरी लग गयी (2016 में शूटिंग)-सैयद समीर अली, शक्ति कपूर, रजा मुश्ताक खान, अमन वर्मा, शशि शर्मा, सलीम, जावेद हैदर, सरोज खान। (प्रस्तावित)खर्चा पानी (2016 में शूटिंग)-संजय मिश्रा, राजपाल यादव, सुधा चंद्रन ।कंजूसा – इदरीश मलिकमौसम इकरार के-दो पल प्यार के (शूटिंग नवंबर 2016)- मुकेश भारती, मदालसा सिंह, हेमंत पांडे, निर्देशक-पार्थो घोष।https://www.youtube.com/playlist?list=RDzcoAmV7JChg&feature=share&playnext=1लफंडर इश्क (शूटिंग 2017) – जतिन पांडे, सपना मलिक, शिवम गुप्ता, गीता बिष्ट, ऋषि तिवारी, अंकिता सिंह, राम मेहर, अर्श देओल व आंचल सिंह।हम सब हैं अतरंगी (शूटिंग 2017) – हेमंत पांडे, राकेश श्रीवास्तव, जतिन पांडे, ब्रिजेन्द्र काला,अनिल घिल्डियाल, चारू तिवारी, राम मेहर, अर्श देओल व गीता बिष्ट।फालूदा (शूटिंग 11 मार्च 2017) – आरव नेगी, गुंजन चंद, पीहू शर्मा, गीत दिल में तेरे प्यार का स्टंप लगा रे।संदीप और पिंकी फरार (शूटिंग दिसंबर 2017) : अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, रघुबीर यादव (शूटिंग झूलाघाट व हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन-27 दिसंबर की रात्रि 3 बजे तक)जान अभी बाकी है (शूटिंग फरवरी 2020) – प्रांजल, स्वप्निल, राजेश जैयस, अशोक बिनवाल, एम देशपांडे (शूटिंग नैनीताल के अलावा भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल तथा पिथौरागढ़, मुनस्यारी, काशीपुर, बाजपुर व काठगोदाम)ब्रीद-2 (2019) (एमेजॉन प्राइम वेब सिरीज) : अभिषेक बच्चन, अमित साद, रोहित वर्मा, वैभव जोशी।मिसेज सीरियल किलर (2020)। (नेटफ्लिक्स वेब सिरीज) मनोज बाजपेयी, जैकलीन फर्नाडीस, मोहित सूरी।अव्वल (2020) : कुमुद मिश्रा, अरुणिम, काजल, वैभव जोशी, लक्षिता।कैंडी {वेब सिरीज-वूट) (2021) : रोनित रॉय, ऋचा चड्ढा, मदन मेहरा, कौशल साह जगाती, वैभव जोशी, संतोष बिष्ट, चारु तिवारी।वन्स अपॉन टू टाइम्स (2021) : संजय सूरी, नितेश पांडेय, मृणाल कुलकर्णी, अनुद सिंह व कशिश खान, मदन मेहरा, कौशल साह जगाती, रोहित वर्मा, उमेश कांडपाल, मुकेश धस्माना, विक्रम रावत, मीता साह, पंकज भट्ट, मनीष भट्ट, दीक्षा अधिकारी, मरियम, प्रदीप त्यागी, भुवन, रवि, मंजू रौतेला, कुसुम व गीताएमबाप्पे (2023) : राजपाल यादव, हेमंत पांडे, ज्ञान प्रकाश, सुचित्रा पिल्लई, राहुल देव, गोविंद नामदेव, अतुल श्रीवास्तव और सुभान खानतीन पत्ती (शूटिंग 2023): काजोल, कृति सेनन।बन टिक्की (शूटिंग 2023): अभय देओल, नुसरत भरूचा, जीनत अमान, शबाना आजमी।गुड नाइट (शूटिंग 2024): देव शर्मा, जतिन पांडे, अमित शर्मा, अगस्त्य शंकर, ऐश्वार्या, निकिता, तारा, गरिमा। डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स (2025) : बीजू लाल टीआर, पवन कुमार, राजेश आर्या, हर्शिता कोहली, देवेन्द्र बिष्ट, देवेन्द्र रावत, गंगा बुधलाकोटी, नीलम, किरन डिमरी, मनोज शाह ‘टोनी’, मुकेश धस्माना, चित्रा नेगी, डा.रजनी रावत, सुनिधि खरे, दिशा यादव, ऋचा तिवारी, पूजा, पायल, निधि आर्या, सईद खान, प्रदीप मिश्रा।दो दिल (शूटिंग अक्टूबर-नवंबर 2024) : दिया मिर्जा, राहुल भट्ट, चारु तिवारी, संतोख बिष्ट, उमेश तिवारी ‘विश्वास’ आदि, *सहयोग: Shikha Chaki वेब सीरीज : ब्रीथ-2 (शूटिंग 16 से 25 दिसंबर 2018), अभिषेक बच्चन, अमित साध, सुरेश गुरुरानी, कौशल साह जगाती, वैभव जोशी आदि। कैंडी (2023) : रोनित रॉय, ऋचा चड्ढा।लाइफ हिल गई (2024 ) : मुक्ति मोहन, दिव्येंदु शर्मा, कुशा कपिला, निर्मात्री : आरुषि निशंक नेपाली : 1. विरासत। भोजपुरी: प्रेम के रोग भइल (2007)- दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पाखी हेगड़े।भीमा।फूहड़ सिनेमा।बंगाली : धूमकेतु (2015 में सेंट जोसफ कॉलेज में शूटिंग)कुमाउनी-मधुली- टॉम आल्टर, गिरीश तिवाड़ी ‘गिर्दा’, पंकज चौधरी ‘जूली’ नायक तथा सोनू बाफिला.अभिमान-ठुल घरैकि चेलि-निर्मल पांडे।गोपी भिना – हेमंत पाण्डेय, हिमानी शिवपुरी, त्विषा भट्ट आदि .यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें Toggleयह भी पढ़ें : नैनीताल-उत्तराखंड की दो प्रतिभाओं रोहित व कल्याणी का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की कार्यशाला के लिए चयनयह भी पढ़ें : यंग उत्तराखंड के लिए सिने अवार्ड्स के लिए इस बार 31 में 7 पुरस्कारों की जंगविभिन्न वर्गों में शामिल नाम:यह भी पढ़ें : स्मृति शेष कादर खान: नैनीताल के ‘डीके’ और बॉलीवुड के ‘केके’कुमाउनी फिल्म मधुली भी की थी टॉम आल्टर ने, नैनीताल और कुमाऊं से रहा था गहरा संबंधयहां ‘आने-जाने’ की बातें ही क्यों करते रहे ‘काका’शोमैन को अखरा ‘थमा’ सा पहाड़‘औरंगजेब’ ने मचाई सरोवरनगरी में आफत, ताक पर रखे कायदे-कानूनएक्टर नहीं बनना चाहते थे कबीर बेदीपहली फिल्म नैनीताल में फिल्मायेंगे सिंघम, मर्डर-2 वाले सुधांशुनिर्मल पांडे का जानाफिल्मों संबंधी मेरे अन्य आलेख‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ से लौटेगा प्रेम व संगीत आधारित मेलोडी फिल्मों का जमानानैनीताल में चल रहा है ‘जगजीवन की पत्नी की तीसरा प्यार’नैनीताल में फिल्माई जायेगी भ्रष्टाचार युक्त व्यवस्था पर चोट करती फिल्म ‘खर्चा पानी’‘एक्सन जैक्सन’ से रुपहले पर्दे पर पदार्पण करेगी पहाड़ की बेटी ‘मनस्वीजीवन में सभी प्रतियोगिताओं की ‘टॉपर’ बनने का अनोखा रिकॉर्डनैनीताल से है गहरा नातासंबंधित तस्वीरें:Like this:Relatedयह भी पढ़ें : नैनीताल-उत्तराखंड की दो प्रतिभाओं रोहित व कल्याणी का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की कार्यशाला के लिए चयनरोहित वर्मानवीन समाचार, नैनीताल, 24 जून 2019। उत्तराखंड की दो प्रतिभाओं का चयन देश की प्रतिष्ठित शीर्ष नाट्य संस्था-एनएसडी यानी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के लिए देश भर की 150 प्रतिभाओं के साथ प्रारंभिक चयन हुआ है। इनमें एक नगर के युवा प्रतिभाशाली रंगकर्मी रोहित वर्मा एवं दूसरी कल्याणी गंगोला है। दोनों नैनीताल मुख्यालय में पले-बढ़े एवं पढ़े हैं। फिल्म मेकिंग के डिप्लोमा कर चुके रोहित 2004 से लगातार थियेटर कर रहे हैं और नगर की प्रयोगांक, मंच, युगमंच आदि संस्थाओं से जुड़े हैं। वे हैमलेट, इडीपस, उरुभंगम, अंधा युग व मंटो के कई अफसानों सहित कई लघु फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, जल्द ही उनके निर्देशन में बनी ‘बोल दो’ नाम की गीतों की एल्बम आने जा रही है। वहीं कल्याणी कई बॉलीवुड फिल्मों में गीत-संगीत दे चुके अल्मोड़ा निवासी प्रख्यात संगीतकार व संस्कृति कर्मी प्रभात साह गंगोला की पुत्री हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा नैनीताल में ही हुई है। वे इससे पूर्व निफ्ट भी कर चुकी हैं। आगे बताया गया है कि देश भर के चयनित 150 प्रतिभागी आगामी एक से पांच जुलाई तक एनएसडी में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद देश भर से 26 का अंतिम रूप से चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के लिए होगा।‘नवीन समाचार’ की ओर से पाठकों से विशेष अपील:3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। आज के समय में स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को बनाए रखना आसान नहीं है। डिजिटल मंच पर समाचारों के संग्रह, लेखन, संपादन, तकनीकी संचालन और फील्ड रिपोर्टिंग में निरंतर आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता होती है। ‘नवीन समाचार’ किसी बड़े कॉर्पोरेट या राजनीतिक दबाव से मुक्त रहकर कार्य करता है, इसलिए इसकी मजबूती सीधे-सीधे पाठकों के सहयोग से जुड़ी है। ‘नवीन समाचार’ अपने सम्मानित पाठकों, व्यापारियों, संस्थानों, सामाजिक संगठनों और उद्यमियों से विनम्र अपील करता है कि वे विज्ञापन के माध्यम से हमें आर्थिक सहयोग प्रदान करें। आपका दिया गया विज्ञापन न केवल आपके व्यवसाय या संस्थान को व्यापक पाठक वर्ग तक पहुँचाएगा, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता को भी सशक्त बनाएगा। अग्रिम धन्यवाद। यह भी पढ़ें : यंग उत्तराखंड के लिए सिने अवार्ड्स के लिए इस बार 31 में 7 पुरस्कारों की जंगनवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 फरवरी 2019। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड (युका) ने मौजूदा वर्ष 2019 में पुरस्कार देने की रूपरेखा तय कर ली है। इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ गायक, गायिका, गीतकार, संगीतकार सहित सात वर्गों में पुरस्कार दिये जाएंगे। इस हेतु उत्तराखंडी संगीत के 31 लोगों को नामांकित किया गया है। वहीं तय कर दिया गया है कि इस बार का गोपाल बाबू गोस्वामी महान गायक का पुरस्कार सतेंद्र डंडरियाल को तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड अभिनेता बलदेव राणा को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रवासी उत्तराखंडियों का संगठन यंग उत्तराखंड पिछले आठ वर्षों से यह आयोजन करा रहा है। इस बार दिल्ली के सिविल लाइन के शाह ऑडिटोरियम में आगामी 16 फरवरी को होने वाले समारोह में पूर्व मानव संसाधन मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। जबकि निर्णायक मंडल में गीतकार डा. सतीश कालेश्वरी, रंगकर्मी हेम पंत, संगीत शिक्षक सुधांशु बहुगुणा एवं जौनसारी गायक खजान दत्त शर्मा शामिल हैं। शनिवार को संस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि आम लोग भी पुरस्कारों के लिए अपने पसंदीदा कलाकारों को वोट कर सकते हैं। इसके लिए http://younguttarakhand.org/yuca19/votes.php पर जाकर वोट करना होगा। इस तरह मिलने वाले वोटों को भी निर्णायक मंडल के वोटों के साथ प्राथमिकता दी जाएगी। ऑनलाइन पब्लिक वोट, एक जूरी वोट की तरह गिना जायेगा और यूका की निर्णायक मंडल और आम जनता के वोट के संयुक्त निर्णय के आधार पर अंतिम परिणाम तय किया जायेगा।विभिन्न वर्गों में शामिल नाम:सर्वश्रेष्ठ गीतकार : नवीन सेमवाल- मेरी बामणीजगमोहन नेगी- आणा न जाणागणेश मर्तोलिया- मैं लाल बुरांशसीएस तोमर- बिसरे अपने रीति रिवाजजर्नादन उप्रेती- तेरी रंग्याली पिछोड़ीसर्वश्रेष्ठ संगीतकार:चंदन- घाम छाया लेजावेद आजाद- आणा न जाणावीरेंद्र नेगी- मैं लाल बुरांशरंजीत सिंह- मेरी बिंदुसंजय कुमोला- घुम्क्या बादलसर्वश्रेष्ठ गायक:प्रह्लाद मेहरा- घाम छाया लेश्रेय नौटियाल-आणा न जाणावीरेंद्र राजपूत-मेरी बिंदुस्व. पप्पू कार्की- तेरी रंग्याली पिछोड़ीसन्नी दयाल- बिसरे अपने रीति रिवाजसर्वश्रेष्ठ गायिका:कनिष्का नेगी- हे बंसुर्यामीना राणा- घाम छाया लेरुचि जंगपांगी- मैं लाल बुरांशरेशमा शाह- दर्शनीयहेमा नेगी करासी- मेरी बामणीसुषमा कुमारी- ओ सजनीसर्वश्रेष्ठ निर्देशक:जगमोहन नेगी- आणा न जाणाकिशन महिपाल- घाम छाया लेदीपक पल्स- तेरी रंग्याली पिछोड़ीगणेश मर्तोलिया- मैं लाल बुरांशबाबू लाल शर्मा- बिसरे अपने रीति रिवाजसर्वश्रेष्ठ छायाकार:गोविंद नेगी- ओ सजनीकिशन महिपाल- घाम छाया लेआकाश- आणा न जाणाबंटी फोटोज- मैं लाल बुरांशसर्वश्रेष्ठ रिक्रिएशन:अमित सागर- चौत्वालीरुहान भारद्वाज- निर्पखी मायापाण्डवाज- फुलारीकेपीजी फिल्म्स- दादू गोरियारजनीकांत सेमवाल-भग्यानी बोयह भी पढ़ें : स्मृति शेष कादर खान: नैनीताल के ‘डीके’ और बॉलीवुड के ‘केके’नैनीताल के कादर खान का था ‘सिर्फ तुम’ का रिस्तासरोवरनगरी में सितंबर 1998 में फिल्म ‘सिर्फ तुम’ की शूटिंग के लिए आये थे नैनीतालनवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जनवरी 2019। बॉलीवुड की 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय के साथ ही अपने खास संवेदनशील संवाद लेखन के लिए पहचाने जाने वाले चरित्र अभिनेता कादर खान का सरोवरनगरी नैनीताल से ‘सिर्फ तुम’ का रिस्ता था। इस रिस्ते का एक हिस्सा बॉलीवुड के ‘केके’ यानी कादर खान और नैनीताल के ‘डीके’ की बीच भी जुड़ता है। कादर खान सितंबर 1998 में फिल्म ‘सिर्फ तुम’ की शूटिंग के लिए आये थे। यहां नगर के मल्लीताल में नगर कोतवाली के पास स्थित डीके के तत्कालीन ‘प्रेम रेस्टोरेंट’ के एक हिस्से में इस फिल्म के लिए कादर खान और अभिनेत्री प्रिया गिल के बीच दृश्य फिल्माए गये थे।राष्ट्रीय सहारा, 2 जनवरी 2018फिल्म की शूटिंग के लिए डीके के प्रेम रेस्टोरेंट के सामने के एक हिस्से को केके के पीसीओ-एसटीडी में तब्दील किया गया था। फिल्म में कादर खान के पीसीओ पर अभिनेत्री प्रिया गिल के कई बार अपने अनदेखे प्रेमी दीपक (अभिनेता संजय कपूर) को फोन करने के लिए कई बार आती है। दीपक प्रिया को केरल से फोन करता है। आखिरी बार जब दोनों की फोन पर बात हो पाती है, तभी दुकान के सामने से एक जुलूस गुजरता है, जिस कारण दोनों के बीच बातचीत सुनाई न देने के कारण ठीक से बात नहीं हो पाती है। साथ ही रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले एक बच्चे के साथ भी कादर खान के कुछ भावपूर्ण दृश्य फिल्माये गये थे। जुलूस में नगर के ही लोगों को शामिल किया गया था।इस शूटिंग के गवाह रहे नगर के युवा रईश अहमद ने बताया कि उन दिनों नगर के डीएसबी परिसर में छात्र संघ के चुनाव चल रहे थे। इसलिए शूटिंग एक-दो दिन के लिए टालनी पड़ी थी। इस दौरान कादर खान स्थानीय लोगों से भी खुलकर बात कर रहे थे। फिल्म के लिए उन्होंने ‘पहाड़ी दुकानदार का लुक’ भी रखा हुआ था। वहीं पूर्व सभासद संजय साह ने बताया कि उन दिनों फिल्में देखने का काफी क्रेज था। कादर खान के ‘डायलॉग’ खासे चर्चित थे। इसी तरह नगर के प्रेम रेस्टोरेंट के स्वामी दिगंबर सिंह बिष्ट उर्फ डीके के डॉयलॉग भी नगर में चर्चित रहते थे और दोनों की डायलॉग्स के लिए तुलना भी की जाती है। वहीं डीके ने बताया कि 1979 में डीएसबी परिसर के इतिहास विभाग के छात्रों का एक दल मुंबई गया था और सांताक्रूज की जिस नीलकमल बिल्डिंग में कादर खान का घर है, उसी घर की दूसरी मंजिल पर रुके थे। इस दौरान नैनीताल से छात्रों के आने की बात करने पर कादर खान ने उन्हें बुलाकर बात की थी। वे अपने बच्चों को नैनीताल में पढ़ाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नगर के स्कूलों के बारे में भी जानकारी ली थी। इसलिए जब वे नैनीताल शूटिंग के लिए आये तो उनके ही रेस्टोरेंट में शूटिंग की।कुमाउनी फिल्म मधुली भी की थी टॉम आल्टर ने, नैनीताल और कुमाऊं से रहा था गहरा संबंधनवीन जोशी, नैनीताल। रविवार को दिवंगत हुए पद्मभूषण सम्मान प्राप्त प्रसिद्ध सिने अभिनेता टॉम ऑल्टर का नैनीताल और कुमाऊं से भी गहरा संबंध रहा। वे यहां न केवल अक्सर आते रहते थे, वरन कम ही लोग जानते होंगे कि वे यहां की लोकभाषा कुमाउनी जानते थे, और उन्होंने कुमाउनी भाषा की एक फीचर फिल्म ‘मधुली’ में एक अंग्रेज डिप्टी कमिश्नर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में प्रदेश के दिवंगत जनकवि गिरीश तिवाड़ी ‘गिरदा’ सहित पंकज चौधरी ‘जूली’ नायक तथा सोनू बाफिला भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। प्रदेश की रक्तहीन क्रांति कहे जाने वाले प्रसिद्ध कुली बेगार आंदोलन पर बनी कुमाउनी फिल्म मधुली 1921 की कहानी थी। इस फिल्म में टॉम ने अंग्रेज डिप्टी कमिश्नर का किरदार निभाया था। फिल्म की शूटिंग अल्मोड़ा के शीतलाखेत, धामस व खूंट गांव में शूटिंग हुई थी। फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुहृद सुदर्शन साह ने टॉम की सहृदयता को याद करते हुए बताया कि मधुली का शुरुआती बजट टॉम को फिल्म में लेने के साथ 60 लाख रुपए रखा गया था, किंतु जिस तरह से टॉम ने इस फिल्म से आत्मीयता दिखाई, ऐसे में फिल्म केवल 10 लाख में बन गयी। उन्होंने खुलासा किया कि जब वे टॉम को मधुली की स्क्रिप्ट सुना रहे थे, तब टॉम उन्हें स्वयं बता रहे थे कि अंग्रेज डिप्टी कलेक्टर कैसे थे। वे अपने चरित्रों में पूरा डूब कर व शोध करके अभिनय करते थे। उनमें गजब का टेलेंट था। वे कुमाउनी भी समझते और बोल लेते थे। मधुली में भी उन्होंने ‘ठीक छू’ यानी ठीक है जैसे कुछ कुमाउनी डॉयलॉग भी बोले थे। साह ने बताया कि इस फिल्म के साथ उनका व फिल्म की यूनिट का टॉम से ऐसा संबंध बना कि टॉम ने उन्हें अपने पुत्र के विवाह में अपने घर मसूरी भी आमंत्रित किया था, और वे तथा यहां के कई लोग इस विवाह समारोह में शामिल भी हुए थे। साथ ही मुंबई सेंट्रल के पास वाईएमसीए के ठीक सामने स्थित उनके अपार्टमेंट में भी गये थे। टॉम मधुली के नायक पंकज चौधरी की शादी में भी यहां आये थे। इधर टॉम से मधुली को हिंदी में डब करके नये सिरे से रिलीज करने पर भी चर्चा चल रही थी। साथ ही टॉम स्वयं की लिखी एक फिल्म को यहां फिल्माना चाहते थे। इस फिल्म के अलावा भी टॉम का नैनीताल व कुमाऊं से गहरा संबंध था। वर्ष 2013 में वे नगर में आखिरी शरदोत्सव के तहत आयोजित हुए कुमाउनी फिल्म फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने नैनीताल राजभवन में तत्कालीन राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी के द्वारा आयोजित मौलाना आजाद पर नाटक में ढाई घंटे अकेले एकल अभिनय किया था। टॉम प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शिकारी एवं पर्यावरणविद् जिम कार्बेट से भी खासे प्रभावित थे। इसलिये वे कॉर्बेट की जयंती पर उनके पैत्रिक आवास गर्नी हाउस में आयोजित गोष्ठी में भाग लेने भी आये थे और इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट पर लिखी पुस्तक से कार्बेट के वृतांतों का अपनी खास डॉयलॉग उच्चारण शैली में वाचन किया था। वे नैनीताल जनपद स्थित जिम कार्बेट पार्क के ब्रांड एंबेसडर भी बने थे। नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के एक कार्यक्रम में भी वे यहां आये थे। श्री साह के साथ ही नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश गुरुरानी ने भी टॉम के नैनीताल से जुड़ाव को याद करते हुए उन्हें गजब का कलाकार बताते हुए कहा कि उनके निधन से लग रहा है कि जैसे कोई अपना खो दिया हो।यहां ‘आने-जाने’ की बातें ही क्यों करते रहे ‘काका’शोमैन को अखरा ‘थमा’ सा पहाड़‘औरंगजेब’ ने मचाई सरोवरनगरी में आफत, ताक पर रखे कायदे-कानूनएक्टर नहीं बनना चाहते थे कबीर बेदीपहली फिल्म नैनीताल में फिल्मायेंगे सिंघम, मर्डर-2 वाले सुधांशुपहाड़ की बेटी ने छुवा आसमान, मनस्वी बनी ‘मिस इंडिया वर्ल्ड’ निर्मल पांडे का जानाफिल्मों संबंधी मेरे अन्य आलेख‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ से लौटेगा प्रेम व संगीत आधारित मेलोडी फिल्मों का जमानाफिल्म ‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ के एक दृश्य में नायक मुकेश भारती व नायिका मदालशा शर्मा.नवीन जोशी, नैनीताल। एक दौर में 100 डेज व तीसरा कौन जैसी सस्पेंस थ्रिलर तो आगे अग्निसाक्षी, गुलाम-ए-मुस्तफा, जीवन युद्ध, युगपुरुष, खोटे सिक्के, मसीहा, सूर्या, सितम, रहमत अली जैसी तत्कालीन दौर के हिसाब से फिल्म बनाने वाले और 1993 में आई फिल्म दलाल के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक हेतु नामाकिंत होने वाले सुप्रसिद्ध सिने निर्देशक पार्थो घोष करीब छह वर्ष के अंतराल के बाद एक कमोबेश नये हीरो-हीरोइन मुकेश भारती व मदालशा शर्मा को लेकर करीब एक सप्ताह के लिये नैनीताल आये हैं। यहां वह हिंदी फीचर फिल्म ‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ की शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर पार्थो ने विश्वास जताया कि हिंदी फिल्मों में काफी समय से खो सा गया प्रेम व संगीत आधारित मेलोडी फिल्मों का जमाना लौटने जा रहा है। क्योंकि लोग आज के दौर की गुरुत्वाकर्षण शक्ति से मुक्त अल्ट्रा मारधाड़ वाली फिक्शन फिल्मों से उकता गये हैं, और आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पलों के सुकून के लिये शांत, मनोहर, मनोरंजक, सुमधुर संगीत व प्रेम से युक्त फिल्म देखना चाहते हैं। उम्मीद जताई कि फिल्म ‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ दर्शकों की इस तलाश को पूरी करेगी।फिल्म ‘मौसम इकरार के, दो पल प्यार के’ के मुहूर्त के मौके पर फिल्म की यूनिट व डीएम.उन्होंने कहा कि वे देवभूमि उत्तराखंड में अपनी फिल्म दो पल प्यार के की शूटिंग करने में सौभाग्य मानते हैं। इससे पूर्व भी वे एक फिल्म के लिये नैनीताल आ चुके हैं। इस संगीत पूर्ण फिल्म के लिये नैनीताल से अच्छी लोकेशन कहीं मिल ही नही सकती थी। इन वादियों का नजारा देखकर हर कोई बरबस इसकी तरफ आकर्षित हो जाता है। कहा कि उत्तराखंड प्रतिभाओं से भरा हुआ है। यहा की संस्कृति दुनिया में अपनी अलग छवि बनाती है। उनकी कोशिश होगी कि स्थानीय कलाकारों को भी फिल्म में मौका दिया जाये। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे भी उनकी फिल्म में हैं। इससे पूर्व 2010 में उनकी फिल्म ‘एक सेकेंड, जो आपकी जिंदगी बदल दे’ आई थी, इसके बाद छह वर्षों तक कोई मन का विषय नहीं मिला, और जब इस फिल्म के रूप में मिला है, तो पूरी खूबसूरती और दिल से फिल्म बनाने की कोशिश रहेगी।नैनीताल में चल रहा है ‘जगजीवन की पत्नी की तीसरा प्यार’अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विक्रम गोखले और रेवती हैं प्रमुख भूमिकाओं मेंपूरी फिल्म नैनीताल पर एवं 65 पार के दंपत्तियों के आपसी प्रेम पर है आधारितनैनीताल। हालांकि सरोवरनगरी में मधुमती से लेकर अब तक करीब पांच दर्जन फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन फिल्म के निर्माता-निर्देशक का दावा है कि इस फिल्म में पहली बार नैनीताल पूरी फिल्म में और अपने खुद के नाम से दिखाई देगा। पहली बार सरोवरनगरी बड़े पर्दे पर पूरी फिल्म में स्वयं के ही नाम और स्वरूप में दिखाई देगी। इन दिनों यहां निर्देशक के रूप में अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त दो वरिष्ठ कलाकारों-विक्रम गोखले एवं लव फिल्म में सलमान खान की हीरोइन से बॉलीवुड में कदम रखने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रेवती की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘जगजीवन की पत्नी का तीसरा प्यार’ फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में नैनीताल नगर की समग्र ख़ूबसूरती के फिल्मांकन में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।फिल्म के निर्माता-निर्देशक व लेखक राजेश वचानी के अनुसार इस पूरी फिल्म में नैनीताल अपने मूल नाम व स्वरूप में दिखाई देगा। हालांकि फिल्म यूनिंट अभी फिल्म की कहानी व थीम को गोपनीय रखे हुये हैं, किंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म उम्रदराज दंपति जगजीवन (विक्रम गोखले) व उनकी पत्नी (रेवती) की कहानी है, जो भारत के विभाजन के दौर में नैनीताल आ बसे। फिल्म में बीते दौर के परिवेश को दिखाने की कोशिश के तहत बुजुर्ग विक्रम लूना मोपेड चलाते हैं। इधर बृहस्पतिवार 22 दिसंबर को डीएसबी-राजभवन रोड पर विक्रम के मोपेड चलाने के दृश्यों का फिल्मांकन किया गया। इससे पूर्व माल रोड नगर पालिका पुस्तकालय के सामने भी फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए। फिल्म की कुछ शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में भी होगी। फिल्म 65 से पार की उम्र के दंपत्तियों में शारीरिक प्रेम से ऊपर उठकर एक-दूसरे का खयाल रखने के प्रेम को हृदयस्पर्शी तरीके से प्रकट करती है। फिल्म बताती है कि एक दंपत्ति जीवन में बचपन और युवावस्था के बाद प्रेम की तीसरी स्थिति में पहुंच जाता है, जोकि वास्तविक प्रेम है। शूटिंग के दौरान बात करते हुए अभिनेता विक्रम गोखले ने बताया कि उन्हें एक निर्देशक के रूप में अपनी ही फिल्म आघात के लिये अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसी तरह रेवती को भी निर्देशन के लिये ही अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।नैनीताल में फिल्माई जायेगी भ्रष्टाचार युक्त व्यवस्था पर चोट करती फिल्म ‘खर्चा पानी’नैनीताल। फिल्म खर्चा पानी के लेखक, निर्माता निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि प्रस्तावित फिल्म ‘खर्चा पानी’ उस भ्रष्टाचार युक्त व्यवस्था पर चोट करती है, जहां ‘खर्चा पानी’ यानी रिश्वत दिये बिना कोई सरकारी कार्य नहीं होता है। यह एक ‘सिचुएशनल कॉमेडी’ फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा के चरित्र का नाम ‘अंडर टेबल’ और राजपाल यादव का नाम ‘शॉर्टकट’ है। इससे कहानी की थीम समझी जा सकती है। अलबत्ता, उनकी फिल्म भ्रष्टाचार को केवल प्रकट करती है, लेकिन कोई संदेश नहीं देती है। बताया कि फिल्म में बॉलीवुड के कुछ स्थापित कलाकारों संजय मिश्रा, राजपाल यादव, सुधा चंद्रन, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र सक्सेना के अलावा अन्य सभी भूमिकायें स्थानीय कलाकारों द्वारा ही निभायी जायेंगी। फिल्म की शूटिंग आगामी अक्टूबर माह में नैनीताल एवं टनकपुर में की जायेगी। उल्लेखनीय है कि पुष्पेंद्र की गुजरात के बहुचर्चित इशरत जहां इनकाउंटर कांड पर बनी एक फिल्म लोक सभा चुनावों से पूर्व बनने के बाद से रिलीज होने का इंतजार कर रही है। बताया कि आईबी के अधिकारियों से बातचीत एवं लंबे समय तक शोध करके बनायी गई है। फिल्म की कहानी का खुलासा करते हुये उन्होंने बताया कि इन्काउंटर सही किया गया था। अलबत्ता, इशरत जहां से अधिक उसकी मां के आतंकियों से संबंध थे।‘एक्सन जैक्सन’ से रुपहले पर्दे पर पदार्पण करेगी पहाड़ की बेटी ‘मनस्वीफिल्म एक्सन जैक्सन के एक दृश्य में नायिका मनस्वी ममगई।-‘मिस इंडिया वर्ल्ड-2010″ मनस्वी ममगई की मल्टी स्टारर फिल्म ‘एक्सन जैक्सन” प्रदर्शन को तैयार नवीन जोशी, नैनीताल। पहाड़ चढ़ने के लिए पहाड़ सा होंसला, विश्वास व काबिलियत होनी चाहिऐ, यह आज तक सिर्फ सुना जाता है, मन, मस्तिष्क और मानस की सुंदरता की समन्वय पहाड़ की बेटी मनस्वी ममगई नाम की लड़की ने इस कथन को सही साबित करते हुऐ देश भर की मध्यमवर्गीय समाज की लड़कियों के लिए एक नयी राह खोल दी है। देश की सबसे प्रतिष्ठित पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 (पीएफएमआई) का खिताब जीतने वाली पहाड़ की पहली बेटी मनस्वी अब रुपहले परदे के नए आसमान पर अजय देवगन, सरीखे ‘सितारों” के साथ अवतरित होने को तैयार हैं। उनकी मल्टी स्टारर फिल्म ‘एक्सन जैक्सन” प्रदर्शन को तैयार है। इसका पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, और फिल्म दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही उनका नाम भी देहरादून की हिमानी शिवपुरी व चित्रांशी रावत (चक दे इंडिया) नैनीताल की सुकृति कांडपाल, डोईवाला की उदिता गोस्वामी, मिस उत्तराखंड-2006 रही मूलत: अयोध्या यूपी की लावण्या त्रिपाठी व उर्वशी रौतेला (सिंह साहब द ग्रेट) जैसी हिंदी फिल्म उद्योग में स्थापित पहाड़ की गिनी-चुनी हीरोइनों में शाामिल हो जाएगा।मनस्वी ने अपनी माता प्रभा नैलवाल के जरिए ‘ई’-माध्यम से बात करते हुए फिल्म से संबंधित जानकारियां साझा कीं। बताया कि वह दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध नृत्य निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म ‘एक्सन जैक्सन” से हिंदी फिल्म उद्योग में पदार्पण कर रही हैं। गोवर्धन तनवानी के द्वारा बाबा आर्ट्स के तत्वावधान में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, यामिनी गौतम, कुणाल रॉय कपूर और अनंत राज भी प्रमुख भूमिका में हैं। वह फिल्म में तीन नायिकाओं में से एक हैं। फिल्म में उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण, ग्लैमरस तथा एक्सन दृश्यों युक्त है। फिल्म का पहला पोस्टर बीती 21 अक्टूबर को और फिल्म का ट्रेलर 22 को पीवीआर मुंबई में रिलीज किया गया है। फिल्म आगामी पांच दिसंबर को देश भर के सिनेमा थियेटरों में रिलीज होने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभु देवा जैसे निर्देशक एवं अजय देवगन जैसे अभिनेता के साथ फिल्मी दुनिया में पदार्पण करने के उनके लिए बड़े मायने हैं।जीवन में सभी प्रतियोगिताओं की ‘टॉपर’ बनने का अनोखा रिकॉर्डनैनीताल। मनस्वी जीवन में सभी प्रतियोगिताओं की ‘टॉपर” बनने का अनोखा रिकार्ड भी रखती है। उसने 2010 में मिस इंडिया वल्र्ड का खिताब हासिल कर चार वर्षाें में खिताबों की हैट ट्रिक बनाई थी। इससे पूर्व वह एलाइट मॉडल लुक इंडिया-2006 और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल-2008 पुरस्कारों की विजेता भी रही हैं तथा देश की ‘टॉप रैम्प मॉडल” में भी शुमार हैं।नैनीताल से है गहरा नातानैनीताल। मनस्वी अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसका ननिहाल नैनीताल में है। उसके नाना चंद्रशेखर नैलवाल यहां प्रभागीय वनाधिकारी रहे। मनस्वी की नानी पुष्पा नैलवाल, मामा तुमुल नैलवाल व मामी मीनू के साथ यहीं मेविला कंपाउंड में रहते हैं। वैसे यह परिवार मूलत: बागेश्वर जिले के गरुड़ कश्बे के निकट गड़सेर गांव का है। मनस्वी की मां प्रभा और पिता जन्मेजय नैलवाल नैनीताल के ही डीएसबी परिसर से पढ़े। मां ने यहीं से एमए किया, और पिता ने ग्रेजुऐशन के बाद एमएलएनआर कालेज से इंजीनियरिंग की। बहरहाल नौकरी पर अपने कार्य को तरजीह देते हुऐ उन्होंने दिल्ली से कांट्रेक्टिंग शुरू की। यहीं 1988 में मनस्वी का जन्म हुआ। बाद में वह चंडीगढ़ चले गऐ। इस बीच मनस्वी अपनी नैनीहाल आती रही। यहां 10 वर्ष की मनस्वी ने वर्ष 1998, 99 और 2000 में लगातार तीन वर्ष मल्लीताल ‘जूम लेंड” में होने वाली साह मेमोरियल स्केटिंग प्रतियोगिता जीती, फलस्वरूप उसे प्रतियोगिता की रनिंग ट्राफी भी हासिल हुई। चंडीगढ़ के हंसराज पब्लिक स्कूल से प्रथम श्रेणी में इंटर करने के तुरंत बाद ही वह एलीट माडलिंग कंपनी से जुड़ गई।संबंधित तस्वीरें:Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...Related Post navigationअपना मूलांक, भाग्यांक व नामांक जानें और अपने नाम में मामूली सा बदलाव करके लाएं अपने भाग्य में चमत्कारिक बदलाव… आप विश्वास नहीं करेंगे, बस्ता रहित होंगे उत्तराखंड के यह संसाधन विहीन विद्यालय, आधुनिक मोबाइल एप से होगी पढ़ाई…
You must be logged in to post a comment.