नैनीताल की दीक्षा ने मिस यूनिवर्स-2024 के लिये किया क्वालीफाई, उत्तराखंड से मिस यूनिवर्स-2024 प्रतियोगिता की उप विजेता
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जुलाई 2024 (Diksha won runner-up of Miss Universe-2024 Title)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी निवासी दीक्षा पांडे ने उत्तराखंड से मिस यूनिवर्स-2024 प्रतियोगिता का प्रथम रनअप यानी उप विजेता का खिताब जीत लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता के ऑडीशन में प्रतियोगिता के राष्ट्रीय निदेशक ने उन्हें प्रथम रनअप यानी उपविजेता का खिताब भेंट किया। उन्होंने बताया कि दीक्षा अगस्त माह में दिल्ली में आयोजित चयन के बाद मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
पूर्णकालिक मॉडल है दीक्षा (Diksha won runner-up of Miss Universe-2024 Title)
उल्लेखनीय है कि दीक्षा हल्द्वानी के मल्ली बमौरी में रहती है। दीक्षा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सेंट थरेसा स्कूल काठगोदाम से की है। वर्तमान में वह एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और मुबई की एजेंसी रनवे लाइफस्टाइल में पूर्णकालिक मॉडल है। दीक्षा के पिता धीरेश पांडे नैनीताल जनपद में सरकारी अधिवक्ता तथा माता कम्प्यूटर शिक्षक हैं।
दीक्षा ने इस सफलता से नैनीताल जनपद व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है और उन युवा लडकियों को अपनी सफलता के जरिये प्रेरित किया है जो इस मार्ग पर चलकर बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के बड़े सपने देखती हैं। (Diksha won runner-up of Miss Universe-2024 Title)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Diksha won runner-up of Miss Universe-2024 Title, Nainital, Miss Universe-2024, Diksha Pandey, Runner-up Title, Lucknow)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।